Iron Gate Takes Child Life : काशीपुर में लोहे का गेट गिरने से गई 1 बच्ची की जान, चैती मेला देख लौटी थी घर

उत्तराखंड (Iron Gate Takes Child Life) के उधम सिंह नगर के काशीपुर में इन दोनों चैती मेला चल रहा है जहां मेला देखकर वापस आ रही एक बच्ची हाथ से का शिकार हो गई चैती मेला देखकर अपनी नानी के घर वापस लौट रहे बच्ची के ऊपर लोहे का गेट गिर गया जिसके कारण बच्चों के दर्दनाक मौत हो गई, बच्ची की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया गई।

उधम सिंह नगर के काशीपुर जिले में बीते दिन जाती मेला देखना है बच्चों के ऊपर लोहे का गीत गिरने से उसकी मौत हो गई जानकारी के अनुसार यूपी के गांव जोधा वाला रामपुर निवासी प्रति अपने पति राकेश और बच्चों के साथ चैती मेला देखने के लिए काशीपुर आई थी वापस लौट के बाद करीब 10:30 बजे प्रीति के 7 साल की बेटी आयशा मकान का दरवाजा खोल रही थी इसी दौरान लोहे का दरवाजा उसके ऊपर गिर गया। Iron Gate Takes Child Life

लोहे का गेट गिरने से गई 1 बच्ची की जान | Iron Gate Takes Child Life

लोहे का गेट गिरने से 7 साल की मासूम आयशा गेट के नीचे जबकि दूसरे बच्चे बाल बाल बच्चे बच्चों की चीज पुकार सुनकर परिवार के लोग बाहर आए तब उन्होंने बच्चों के ऊपर से हटाया और बच्चों को अस्पताल ले जाएंगे जहां पर डॉक्टरों ने आयशा को मृत घोषित कर दिया। आयशा की मौत के बाद परिवार में परिवार के लोग मासूम बच्ची का सब अपने गांव जोधा वाला ले गए बच्चों के दर्दनाक मौत से परिवार में दुख पसर गया है। Iron Gate Takes Child Life

यह भी पढ़े |

 हल्द्वानी के बाद काशीपुर में जारी अलर्ट, ड्रोन से निगरानी जारी | Alert In Kashipur After Haldwani Roits

Leave a Comment