कैंची मेला विशेष: ट्रैफिक से सुरक्षा तक, हर मोर्चे पर प्रशासन अलर्ट…

Kainchi Mela Safety and Traffic Alert: उत्तराखंड में कैंची धाम मेले को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। सोमवार को जिलाधिकारी वंदना सिंह की अध्यक्षता में मेले की तैयारियों को लेकर एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारियों को व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए गए।

डीएम के निर्देश

उत्तराखंड में आगामी 15 जून को होने वाले कैंची धाम की स्थापना दिवस को लेकर बैठक में कैंची धाम में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए यातायात, पार्किंग, शौचालय, पेयजल , स्वास्थ्य सेवाएं आदि की व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की गई। इस वर्ष श्रद्धालुओं की संख्या पहले की तुलना में अधिक ज्यादा होने का अनुमान जताया गया है। जिसके चलते डीएम ने कैंची धाम पहुंच रहे श्रद्धालुओं की भीड़ को काबू में करने के लिए निर्देश दिए हैं, साथ ही कैंची धाम में जाम की समस्या उत्पन्न ना हो इसे सुनिश्चित करने को लेकर भी निर्देश जारी किए गए हैं।

इसके साथ ही, 15 जून को मंदिर परिसर व रास्ते में रील, वीडियो या फोटो खींचने पर प्रतिबंध रहेगा। इस बार 16, 17, और 18 जून को प्रसाद के रूप में मालपूए बांटे जाएंगे। इसके अलावा भंडारे के लिए सड़कों और फड़ या दुकानें लगाने की अनुमति नहीं होगी। केवल पार्किंग स्थलों या निजी घरों में भंडारा या पानी बांटा जाएगा। इसके साथ ही, नियम का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

क्या हैं तैयारियां?

  1. 14-15 जून को भवाली- अल्मोड़ा हाईवे पर ‘जीरो ज़ोन’ लागू रहेगा।

2. दोपहिया वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित, केवल शटल सेवाओं से एंट्री।

3. 10 पार्किंग स्थलों से श्रद्धालुओं को शटल के जरिए मंदिर पहुँचाया जाएगा।

4. पैदल यात्रा के लिए वैकल्पिक रूट तैयार, सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम।

5. मंदिर व पार्किंग क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं और एंबुलेंस तैनात रहेंगी।

6. नगर पालिका को मोबाइल टॉयलेट, सफाई और पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश।

7. 100 से अधिक पुलिसकर्मी, ड्रोन व सीसीटीवी से निगरानी रहेगी।

8. सभी अधिकारी फील्ड में तैनात रहें, लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

9. मेडिकल सेवाओं के लिए एंबुलेंस, डॉक्टर, ORS व पेयजल टैंकर उपलब्ध रहेंगे ।

  1. सफाई कर्मी तैनात किए जाएंगे।
Anjali Bhatt
Anjali Bhatt

Anjali Bhatt is a young journalist associated with digital media in Uttarakhand. Currently, Anjali is connected with TII. She covers Uttarakhand districts along with Lifestyle, National and International News.