Landslide at Gaurikund Highway Kills Two: गौरीकुंड हाईवे से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। काकड़ागाड़ के पास एक वाहन अचानक भारी पत्थरों की चपेट में आ गया। हादसे में चालक समेत दो लोगों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य यात्री घायल हुए हैं।
दर्दनाक हादसा
आपको बता दें, गौरीकुंड हाईवे पर शुक्रवार शाम करीब 5:45 बजे एक दर्दनाक हादसा हो गया, जब एक वाहन गंगोत्री धाम से केदारनाथ की ओर जा रहा था, तो अचानक पहाड़ी से पत्थर गिरने लगे, जिससे वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में चालक समेत दो लोगों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य यात्री घायल हुए हैं।
घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, और तुरंत घायल यात्रियों को घटनास्थल से निकालकर तुरंत स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया ।
मृतकों की पहचान
पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान राजेश रावत, निवासी लंबगांव, टिहरी (चालक) की पत्थर सिर और छाती पर गिरने से मौके पर ही मृत्यु हो गई। वहीं शैलेश कुमार (24) पुत्र मोहन लाल, निवासी छत्तीसगढ़, ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

घायलों की पहचान
इसके अलावा घायलों की पहचान लक्ष्मण (24) पुत्र धनीराम, ओंकार सिंह राजपूत (25) पुत्र बीरेंद्र सिंह, दिपेश यादव (19) पुत्र गोविंद यादव, चित्रांश साहू (24) पुत्र ओंकार साहू के रूप में हुई है। सभी घायल दुर्ग, छत्तीसगढ़ के निवासी हैं और धार्मिक यात्रा पर निकले थे।
पुलिस का बयान
ऊखीमठ थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव चौहान ने बताया कि यात्री छत्तीसगढ़ से आए थे और उन्होंने स्थानीय चालक राजेश रावत का वाहन बुक किया था।