Landslide on Kailash Mansarovar Yatra Route: पिथौरागढ़ जिले में कैलाश मानसरोवर यात्रा मार्ग एक बार फिर भूस्खलन की चपेट में आ गया है। सोमवार की रात ऐलागाड़ और कुलागाड़ के बीच अचानक एक विशाल चट्टान सड़क पर गिर गई, जिससे मार्ग पूरी तरह बंद हो गया। इसके चलते आदि कैलाश और ओम पर्वत की यात्रा पर निकले सैकड़ों श्रद्धालु मार्ग में ही फंसे रह गए हैं।
तीर्थयात्री रास्ते में फंसे
रास्ता बंद होने से न केवल तीर्थयात्रियों बल्कि स्थानीय लोगों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
जिसके बाद, घटना की जानकारी मिलते ही सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) की टीम मौके पर पहुंची और जेसीबी मशीनों से मलबा हटाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। सड़क से बोल्डर और चट्टानें हटाई जा रही हैं ताकि यातायात पुनः शुरू किया जा सके।
शाम तक मार्ग खुलने की उम्मीद
धारचूला के एसडीएम मंजीत सिंह ने बताया कि रास्ते से भारी चट्टानें हटाई जा रही हैं और उम्मीद है कि आज देर शाम तक मार्ग वाहनों के लिए खोल दिया जाएगा। प्रशासन स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है।