चारधाम यात्रियों की गाड़ी गहरी खाई में जा गिरी, चालक सहित 5 लोग घायल…

Major Accident in Chamoli Karnprayag Route: उत्तराखंड के चमोली जिले के कर्णप्रयाग के पास सोनला क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। मंगलवार तड़के करीब 4:15 बजे, चारधाम यात्रा पर आए राजस्थान के यात्रियों की एक कार अनियंत्रित होकर सड़क से लगभग 30 मीटर नीचे झाड़ियों में जा गिरी। हादसे में वाहन में सवार 5 लोग घायल हो गए।

मौके पर तुरंत पहुंची पुलिस

आपको बतादें, रात के अंधेरे में घटी इस घटना में कार सड़क से फिसलने के बाद झाड़ियों में उलटी अवस्था में फंस गई, जिससे उसमें फंसे यात्रियों को बाहर निकलने का कोई रास्ता नहीं मिल पाया। स्थानीय लोगों द्वारा सूचना मिलने पर लंगासू पुलिस मौके पर पहुंची और तुरंत राहत व बचाव कार्य शुरू किया गया।

पुलिस टीम ने जोखिम उठाते हुए दुर्घटनास्थल तक पहुंच बनाई और सभी घायलों को सुरक्षित बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि कार बुरी तरह लॉक हो गई थी, जिससे यात्रियों को बाहर निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस की तत्परता और सूझबूझ की बदौलत बड़ी अनहोनी टल गई।

परिजनों को दी सूचना

बचाव कार्य के बाद सभी घायलों को 108 एंबुलेंस की सहायता से नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। प्रशासन ने यात्रियों की पहचान और उनके परिजनों को सूचना देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

यह हादसा एक बार फिर चारधाम यात्रा के दौरान सतर्कता और सुरक्षा के महत्व को रेखांकित करता है। प्रशासन ने यात्रियों से सावधानीपूर्वक यात्रा करने और रात के समय पहाड़ी क्षेत्रों में वाहन चलाते समय विशेष सतर्कता बरतने की अपील की है।

Anjali Bhatt
Anjali Bhatt

Anjali Bhatt is a young journalist associated with digital media in Uttarakhand. Currently, Anjali is connected with TII. She covers Uttarakhand districts along with Lifestyle, National and International News.