मंगलौर में रविवार रात हो रही कांग्रेस विधायक की रैली के दौरान (Manglore Rally Case) हुआ बड़ा बवाल। पथराव किए जाने से लोग हुए घायल।
करीब रात 10:00 बजे की घटना (Manglore Rally Case)
आपको बता दे उत्तराखंड के मंगलौर में विधानसभा चुनाव जीतने के बाद कांग्रेस नवनिर्वाचित विधायक काजी निजामुद्दीन रविवार रात रैली पर निकले थे। तभी अचानक लगभग रात 10:00 बजे रैली के दौरान पथराव हुआ जिसमें कई लोग घायल हो गए।
समर्थकों और पुलिस की हुई धक्का मुक्की (Manglore Rally Case)
हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने मंगलौर पुलिस से कार्यवाही की मांग करते हुए रात भर थाने पर हंगामा किया। हंगामा के दौरान लोगों की पुलिस से धक्का मुक्के भी हुई। लोग इतने गुस्से हुए थे कि उन्हें शांत करने के लिए पुलिस ने काजी निजामुद्दीन के समर्थकों के आगे हाथ भी जोड़ें। आपको बता दे कि इस मामले के ऊपर फिलहाल पुलिस कुछ भी बोलने को राजी नहीं है। Manglore Rally Case
यह भी पढ़ें
Short URL: https://theindiainsights.com/lu0x