MLA Shaila Rani Health Deteriorated : मां को अब प्रार्थनाओं की भी जरूरत , बेटी ऐश्वर्या रावत ने की देवतुल्य जनता से भावुक अपील, विधायक शैला रानी की हालत गंभीर

लंबे समय से बीमार चल रहीं केदारनाथ विधानसभा (MLA Shaila Rani Health Deteriorated) क्षेत्र के विधायक शैला रानी रावत के जल्द स्वस्थ होने को लेकर उनकी बेटी ऐश्वर्या रावत ने इंटरनेट मीडिया पर एक भावुक पोस्ट किया। जिसमें उन्होंने अपनी मां के ठीक होने की कामना की है साथी लोगों से विधायक शैला रानी के लिए दुआएं करने की अपील की है।

विधायक शैला रावत की हालत गंभीर | MLA Shaila Rani Health Deteriorated

उत्तराखंड केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र से दूसरी बार की विधायक रही शैला रानी रावत का एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज किया जा रहा है । साल 2017 में चुनाव प्रचार प्रसार के दौरान की सरकार गिरने से उन्हें गंभीर छोटी लगी थी जिसके बाद में गंभीर बीमारी की चपेट में आई जिसके चलते हैं वह लगभग 3 साल तक अस्पताल में भर्ती रहीं।

साल 2022 में स्वस्थ होने पर वह फिर से विधायक निर्वाचित हुई दो महीने पहले कार्यक्रम के दौरान फिसल के गिरने से उन्हें दोबारा चोट लग गई जिस कारण उन्हें मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया। विधायक शैला रानी की बेटी ऐश्वर्या रावत इलाज के दौरान हमेशा साथ रहीं हैं। वह अपनी मां का इलाज के दौरान पूरा ध्यान रख रही हैं।

बेटी ऐश्वर्या रावत ने की देवतुल्य जनता से भावुक अपील | MLA Shaila Rani Health Deteriorated

ऐश्वर्या रावत अपनी मां के साथ पहले दिल्ली के अस्पताल में साथ रही फिर वह मैक्स अस्पताल में भी अपनी मां के साथ हमेशा रहती हैं। वह हमेशा अपनी मां के साथ खड़ी रही है। उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखती हैं और उनके जल्द ठीक होने की कामना करती हैं। इसी बीच उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट कर अपनी मां के जल्द ठीक होने और लोगों से उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करने की अपील करते हुए लिखा कि “मां शैला रानी रावत गंभीर बीमार है, अब उन्हें प्रार्थनाओं की जरूरत है”। MLA Shaila Rani Health Deteriorated

यह भी पढ़ें |

मशहूर गायक सोनू निगम पहुंचे केदार बाबा के दर्शन करने, सुबह 7:00 बजे हेलीकॉप्टर के जरिए पहुंचे

Leave a Comment