देहरादून में फिर दिखा तेज रफ्तार का कहर, ओएनजीसी के बाद अब यहां हुआ बड़ा हादसा….

Mohkampur Deadly Road Accident: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से एक और बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है। मोहकमपुर फ्लाईओवर के पास देर रात करीब 12 बजे एक कार हादसे का शिकार हुई। हादसे में तीन लोग बुरी तरह से घायल बताए जा रहे हैं।

नशे में थे तीनों युवक

हादसे का कारण कार का अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराना बताया जा रहा है। आपको बता दें, जिस समय कार हादसे का शिकार हुई उस समय कार में सवार तीनों लोग नशे में धुत होकर तेज रफ्तार से गाड़ी चला रहे थे। जिसके बाद कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे के बाद कार बुरी तरह से चकनाचूर हो गई।

स्थानीय लोगों द्वारा मिली सूचना

स्थानीय लोगों ने हादसे के तुरंत बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस और एंबुलेंस को सूचित किया। साथ ही, तीनों घायलों को गंभीर हालत में कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस के द्वारा मामले की जांच शुरू कर दी गई है। साथ ही पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में लेकर इस मामले में आगे की कार्यवाही भी शुरू कर दी है।

ये भी पढ़े:  अल्मोड़ा में घास के लुट्टों में लगी आग, फायर ब्रिगेड की तत्परता से टला बड़ा हादसा...
Anjali Bhatt
Anjali Bhatt

Anjali Bhatt is a young journalist associated with digital media in Uttarakhand. Currently, Anjali is connected with TII. She covers Uttarakhand districts along with Lifestyle, National and International News.