NEET Result 2024: 67 छात्रों ने किया पहली रैंक से मेडिकल परीक्षा टॉप, समय से 10 दिन पहले घोषित किया रिजल्ट

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट का (NEET Result 2024) रिजल्ट जारी कर दिया गया है। सभी अभियर्थी वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

एनटीए द्वारा जारी की गई थी आंसर– की (NEET Result 2024)

आपको बता दे कि अभ्यर्थियों को नीत रिजल्ट चेक करने के लिए अपना एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की सभी जानकारी डालनी होगी। जानकारी के अनुसार इस बार नीट में रिकॉर्ड 67 छात्रों ने पहली रैंक के साथ टॉप किया है। सभी टॉपर छात्रों के 99.997129 प्रतिशत अंक आए हैं। 3 जून को एनटीए ने नीट फाइनल आंसर– की वेबसाइट पर जारी की थी।

24 लाख के करीब अभ्यार्थियों ने दी थी परीक्षा (NEET Result 2024)

पहले एनटीए नीट रिजल्ट के आने की संभावना 14 जून को थी, मगर यह रिजल्ट समय से 10 दिन पहले ही घोषित कर दिया गया। आपको बता दें कि इस साल 24 लाख के करीब अभ्यार्थियों ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा का एग्जाम दिया। फाइनल आंसर- की के आधार पर ही नीट का रिजल्ट वेबसाइट द्वारा जारी किया गया है। इस साल नीट परीक्षा में क्वालीफाइंग मार्क्स में इजाफा देखा गया है।

यूपी राज्य ने किया नीट में टॉप (NEET Result 2024)

नीट की परीक्षा हर साल पूरे देश भर में आयोजित की जाती है। इस साल यह परीक्षा 5 मई को पेन पेपर मोड से किया गया था। नीट की परीक्षा देने से ही अलग-अलग अंडर ग्रैजुएट मेडिकल कोर्सेज में दाखिला होता है। इस बार 24 लाख विद्यार्थी नीट की परीक्षा देने बैठे थे।

इस बार यूपी राज्य नीट परीक्षा में टॉपर देने में पहले स्थान पर रहा, तो वही महाराष्ट्र दूसरे स्थान पर और राजस्थान राज्य तीसरे नंबर पर रहा। NEET Result 2024

यह भी पढ़ें

बोर्ड परीक्षा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा अनिवार्य, जानकारी ठीक करने का दिया जाएगा अंतिम अवसर

Leave a Comment