NEET UG Revised Result Out : NTA ने सेंटर और सिटी वाइस जारी किया परिणाम, बड़ी गड़बड़ी आई सामने, जाने क्या रही लोगो की प्रतिक्रिया

19 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट के द्वारा दिए गए आदेशों के बाद (NEET UG Revised Result Out) एनडीए के द्वारा NEET यूजी 2024 का रिजल्ट परीक्षा केंद्रों के साथ सिटी वाइस वेबसाइट पर जारी किया गया है परीक्षार्थी नीट की ऑफिशल वेबसाइट exams.nta.ac,in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। CJI ने नीट पेपर लेकर और गड़बड़ी का मामला उठाने वाली याचिकाओं पर सुनवाई के लिए 22 जुलाई की तारीख तय की है।

NTA ने सेंटर और सिटी वाइस जारी किया परिणाम | NEET UG Revised Result Out

आपको बता दें कि 5 में 2024 को नीत यूजी की परीक्षा आयोजित कराई गई थी, जिसमें करीब 24 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे। एनडीए को शनिवार दोपहर 12:00 तक सभी छात्रों के ऑनलाइन रिजल्ट अपलोड करने के आदेश दिए हैं, हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने काउंसलिंग पर सोमवार तक रोक लगाने से मना कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट के द्वारा एनडीए को छात्रों की पहचान उजागर न करते हुए नीत यूजी के रिजल्ट वेबसाइट पर जारी करने के आदेश दिए गए थे।

जाने क्या रही लोगो की प्रतिक्रिया | NEET UG Revised Result Out

वेबसाइट पर परिणाम की घोषणा होने के बाद लोगों की अलग अलग प्रतिक्रिया सामने आ रहीं है। कई लोगों का मानना है कि जिस परीक्षा केंद्र के 6 बच्चों ने 720 अंक और 2 छात्रों ने 718 और 719 हासिल किए थे, वहां पर अब केवल एक परीक्षार्थी के 700 जबकि दो परीक्षार्थी के 650 अंक आए हैं। इससे साफ जाहिर होता है कि नीत यूजी परीक्षा 2024 में नकल कराई गई थी या परीक्षा पत्र लीक किया गया था। NEET UG Revised Result Out

तो वहीं कुछ और लोगों का मानना है कि एनडीए के द्वारा नीत यूजी 2024 का पूरा परिणाम सही तरह से उजागर नहीं किया गया है एनडीए के द्वारा परीक्षा परिणाम बिना रोल नंबर के अपलोड किया गया है इससे परीक्षार्थियों को अपने सही अंक जाने में परेशानी होगी। साथ ही नीत यूजी 2024 का परिणाम में आसानी से गड़बड़ी की जा सकती है। NEET UG Revised Result Out

यहां देखे परिणाम | NEET UG Revised Result Out

exams.nta.ac,in

यह भी पढ़ें |

नीट यूजी परीक्षा धांधली बड़े पैमाने पर नहीं, रद्द नहीं होगी परीक्षाएं, केंद्र सरकार का दावा, कोर्ट का निर्णय आना बाकी

Leave a Comment