Education: माध्यमिक छात्रों को भी मिलेगा मुफ्त ड्रेस, बैग और जूते, शिक्षा विभाग ने तैयार किया प्रस्ताव…

New Scheme for Students by Education Department: उत्तराखंड सरकार राज्य के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्रों को यूनिफॉर्म, जूते और बैग देने की योजना पर विचार कर रही है। अभी तक यह सुविधा केवल पहली से आठवीं कक्षा तक के छात्रों को ही मिलती थी। जिसके बाद शिक्षा विभाग ने इस संबंध में विस्तृत योजना तैयार कर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को प्रस्तुत कर दी है।

पहले की व्यवस्था

आपको बता दें, वर्तमान में 1 से 8 तक के विद्यार्थियों को निशुल्क किताबें, यूनिफॉर्म, जूते और बैग दिए जाते हैं। हालांकि, दो साल पहले तक माध्यमिक स्तर पर सिर्फ आरक्षित वर्ग के छात्रों को ही मुफ्त पाठ्यपुस्तकें मिलती थीं। वर्ष 2022 से सरकार ने नवीं से बारहवीं तक की कक्षाओं के लिए भी किताबें मुफ्त देने की व्यवस्था शुरू की।

नई योजना के तहत, प्रत्येक छात्र को यूनिफॉर्म के लिए ₹600 और जूते व बैग के लिए ₹400-₹400 दिए जाने का प्रस्ताव है। अनुमान है कि यह योजना हर साल राज्य सरकार को लगभग 36 से 37 करोड़ रुपये की लागत में पड़ेगी।

DBT से छात्रों को मिलेगा लाभ

इस योजना के तहत लाभार्थियों को राशि सीधे डीबीटी (Direct Benefit Transfer) के माध्यम से उनके बैंक खातों में भेजी जाएगी, जिससे प्रक्रिया में पारदर्शिता बनी रहे।

माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. मुकुल कुमार सती ने जानकारी दी कि हाल ही में मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई उच्च स्तरीय बैठक में इस प्रस्ताव को अन्य योजनाओं के साथ पेश किया गया है। यदि सरकार इसे मंजूरी देती है, तो आने वाले सत्र से इसे लागू किया जा सकता है।

Anjali Bhatt
Anjali Bhatt

Anjali Bhatt is a young journalist associated with digital media in Uttarakhand. Currently, Anjali is connected with TII. She covers Uttarakhand districts along with Lifestyle, National and International News.