प्रधानमंत्री द्वारा छात्रों के लिए बड़ा तोहफा, ज्ञान की दुनिया में भारत का नया कदम…..

One Nation One Subscription By PM Modi: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा छात्रों, शिक्षकों और शोधकर्ताओं के लिए नया कदम उठाया गया है।

क्या है “वन नेशन, वन सब्सक्रिप्शन”

भारत सरकार द्वारा एक नई पहल “वन नेशन, वन सब्सक्रिप्शन” शुरू की गई है जिसका उद्देश्य छात्रों, शिक्षको और शोधकर्ताओं को अंतरराष्ट्रीय शोध लिखो और पत्रिकाओं तक पहुंच प्रदान करना है। यह पहल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और INFLIBNET द्वारा मिलकर शुरू की गई है और 30 प्रमुख प्रकाशकों से 13,000 ई- जर्नल की सुविधा दी जा रही है जिससे 1.8 करोड़ छात्र और शिक्षक लाभ उठा रहे हैं । 6.3 हजार कॉलेज इसका इस्तेमाल कर रहे हैं।

इस पहल का उद्देश्य

3 वर्षों में 6,000 करोड़ के बजट के साथ इस पहल का उद्देश्य शोध क्षमताओं को बढ़ाना शैक्षणिक गुणवत्ता को सुधारना और विकसित भारत 2047 और राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 जैसे राष्ट्रीय लक्षण को पूरा करना है जिस ज्ञान साझा कारण और नवाचार की संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा ।

ये भी पढ़े:  Shadab Shams Meet Kiren Rijiju: क्या रंग लायेगी शादाब शम्स और किरन रिजिजू की मुलाकात, CBI करेगी वक्फ बोर्ड की जांच
Anjali Bhatt
Anjali Bhatt

Anjali Bhatt is a young journalist associated with digital media in Uttarakhand. Currently, Anjali is connected with TII. She covers Uttarakhand districts along with Lifestyle, National and International News.