कड़ाके की ठंड में श्रद्धालुओं ने किया हिमसरोवर में स्नान, गर्म कपड़े निकाले बाहर…

Pilgrims Take Bath In Himsarovar In Intense Cold Weather: उत्तराखंड में मौसम लगातार करवट ले रहा है। जहां जून के महीने में आमतौर पर गर्मी चरम पर होती है, वहीं इस बार पहाड़ों में तेज बारिश और बर्फबारी से कड़ाके की ठंड पड़ रही है। जिससे लोगों को मजबूरन गर्म कपड़े निकालने पड़े हैं।

IMD का पूर्वानुमान

इसके अलावा मौसम विभाग ने पर्वतीय जिलों के लिए आज येलो अलर्ट जारी किया है। जिसमें कुछ इलाकों में तेज बारिश और हवाओं की चेतावनी दी गई है। मैदानी क्षेत्रों में भी गरज के साथ बारिश और बिजली गिरने की आशंका जताई गई है।
मौसम विभाग के अनुसार, 6 जून तक प्रदेश के कई हिस्सों में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। हालांकि 7 और 9 जून के बीच राज्य में मौसम के शुष्क रहने की संभावना जताई गई है।

हेमकुंड साहिब  में मौसम का हाल

तो वहीं, उत्तराखंड के हेमकुंड साहिब क्षेत्र में मौसम और बिगड़ गया है। वहां हल्की बर्फबारी हो रही है, जिससे ठंड का असर और अधिक बढ़ गया है। बावजूद इसके श्रद्धालुओं की श्रद्धा में कोई कमी नहीं आई है। लोग बर्फीली ठंड के बीच हिम सरोवर में स्नान कर गुरुद्वारे में मत्था टेक रहे हैं।

इसके साथ ही, प्रशासन ने भी लोगों को सावधानी बरतने और मौसम विभाग की चेतावनियों का पालन करने की सलाह दी गई है। वहीं स्थानीय निवासियों का कहना है कि वर्षों बाद जून में ऐसी ठंड का अनुभव हो रहा है।

Anjali Bhatt
Anjali Bhatt

Anjali Bhatt is a young journalist associated with digital media in Uttarakhand. Currently, Anjali is connected with TII. She covers Uttarakhand districts along with Lifestyle, National and International News.