Pithoragarh Traffic Plan: उत्तराखंड में 4 सितंबर को हिलजात्रा पर्व के चलते पुलिस के द्वारा यातायात प्लान बनाए गए हैं। आपको बता दें कि उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में हर वर्ष हिलजात्रा पर मनाया जाता है।
हिलजात्रा को देखते हुए पुलिस ने बनाया प्लान | Pithoragarh Traffic Plan
पिथौरागढ़ में हर वर्ष मनाए जाने वाले हिलजात्रा के चलते पिथौरागढ़ पुलिस के द्वारा यातायात प्लान में कुछ बदलाव किए गए हैं। जिसके चलते दोपहर 1:00 से रात 8:00 तक पिथौरागढ़ में सभी वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी। पुलिस ने सभी यात्रियों से यातायात प्लान का पालन करने की अपील की है।
ये है यातायात प्लान | Pithoragarh Traffic Plan
- हल्द्वानी, टनकपुर से वाया घाट पिथौरागढ़ को आने वाले सभी भारी वाहनों के लिए दोपहर एक बजे से रात आठ बजे तक शहर में प्रवेश वर्जित रहेगा। इस दौरान वाहन ऐचोली चौकी से पहले भगवती होटल, एफसीआई गोदाम के पास खड़े रहेंगे।
- धारचूला, वड्डा और झूलाघाट से वाया पिथौरागढ़-घाट-टनकपुर- हल्द्वानी को जाने वाले सभी भारी वाहनों का दोपहर एक बजे से रात आठ बजे तक शहर में प्रवेश वर्जित रहेगा। इस दौरान वाहन एपीएस स्कूल के पास खाली स्थान पर खड़े रहेंगे।
- टनकपुर तिराहे से कुमौड़-जाखनी तिराहा- पुलिस लाईन रोड- भदेलवाड़ा रोड (कुमौड़ से रोडवेज वर्कशाप तक) पर सभी छोटे, बड़े वाहन दोपहर एक बजे से रात आठ बजे तक प्रवेश नहीं कर सकेंगे।
यह भी पढ़े |
फरिश्ता बन पुलिस टीम ने बचाई 1 जिंदगी, गहरी खाई में बुजुर्ग महिला का किया रेस्क्यू
पिथौरागढ़ में 3.1 तीव्रता से आया भूकंप, लोगों में छाया डर का माहौल
Short URL: https://theindiainsights.com/8v3q