Police Constable Found Dead: हरीद्वार में मिला 1 पुलिस कॉन्स्टेबल का अर्धनग्न शव, चारों तरफ सनसनी, पुलिस कर रही मामले की जांच…..

रविवार को देहरादून के पुलिस कांस्टेबल का अर्धनग्न (Police Constable Found Dead) अवस्था में शव बरामद हुआ। कई दिनों से थे गुमशुदा।

विधानसभा सत्र की ड्यूटी पर निकले थे (Police Constable Found Dead)

रविवार देर शाम देहरादून में तैनात पुलिस कांस्टेबल का अर्धनग्न अवस्था में शव हरिद्वार के सप्तऋषि फ्लाईओवर पर बरामद हुआ। शव के मिलने पर क्षेत्र में सनसनी फैल गई। आपको बतादें हरिद्वार के सप्तऋषि फ्लाईओवर पर देहरादून से गैरसैंण विधानसभा सत्र की ड्यूटी के लिए निकले कांस्टेबल कैलाश भट्ट का अर्धनग्न अवस्था में शव मिलने से सनसनी फैल गई।
जानकारी के अनुसार रुद्रप्रयाग जिले के तिमली निवासी कांस्टेबल कैलाश 18 अगस्त को देहरादून से गैरसैंण के लिए रवाना हुए थे, मगर वहां पहुंचने से पहले ही वे लापता हो गए थे। लापता होने के बाद उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई थी।

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया (Police Constable Found Dead)

सूचना के अनुसार घटनास्थल पर उनकी कार भी खड़ी मिली जिसमें उनकी वर्दी और अन्य सामान मौजूद था। साथ ही कांस्टेबल के शरीर पर कोई चोट के निशान भी नहीं पाए गए हैं।
हरिद्वार कोतवाली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जिसके बाद सोमवार को डॉक्टरों का पैनल इसकी जांच करेगा। जांच द्वारा मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा। आपको बतादें एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह द्वारा बताया गया कि देहरादून पुलिस मामले की जांच कर रही है। फिलहाल पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले रही है और मौत होने के कारण की जांच भी कर रही है। Police Constable Found Dead

यह भी पढ़ें

सहसपुर में हुआ बड़ा हादसा, डंपर और पिकअप वाहन में जोरदार भिडंत, 1 व्यक्ति की मौत…….

Leave a Comment