Pushkar Kumbh Mela 2025: उत्तराखंड के माणा गांव के पास केशव प्रयाग में बृहस्पतिवार यानी 15 मई से पुष्कर कुम्भ मेले का हुआ शुभारंभ। इस वर्ष पुष्कर कुम्भ मेला 15 मई से 25 मई तक मनाया जाएगा। हर 12 वर्ष में एक बार आता है यह खास मेला।
पुष्कर कुम्भ मेले की शुरुआत
पुष्कर कुम्भ मेले की शुरुआत देवगुरु बृहस्पति के मिथुन राशि में प्रवेश करने पर होती है, जो हर 12 वर्ष में एक बार होता है। माणा गांव के पास केशव प्रयाग में 15 मई से 25 मई पुष्कर कुम्भ मेला मनाया जाएगा।
कहां लगता है मेला?
पुष्कर कुम्भ मेला प्रत्येक 12 वर्ष के बाद, माणा गांव के पास सरस्वती और अलकनंदा के संगम केशव प्रयाग में आयोजित किया जाता है।

जानिए आध्यात्मिक महत्व
पुष्कर कुम्भ मेला विशेष रूप से दक्षिण भारत के वैष्णव समुदाय से जुड़ा हुआ है। इस कारण दक्षिण भारत से बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं। मान्यता है कि शंकराचार्य रामानुजाचार्य और माध्वाचार्य जैसे दक्षिण भारत के प्रमुख आचार्यों ने सरस्वती नदी के तट पर माता सरस्वती से ज्ञान प्राप्त किया था।