Rain Alert in Uttarakhand: उत्तराखंड की 159 सड़कें हुई बंद, कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी…………

उत्तराखंड में आज मौसम विभाग द्वारा भारी बारिश का येलो अलर्ट (Rain Alert in Uttarakhand) जारी किया गया है। अगले दो से तीन दिन तक तेज बारिश की संभावना जताई गई है।

इन जिलों में येलो अलर्ट जारी (Rain Alert in Uttarakhand)

आपको बता दे उत्तराखंड के कई इलाकों में तेज और हल्की बारिश होने की आशंका जताई गई है। वहीं देहरादून में आज बादल छाए रहेंगे। मौसम विभाग द्वारा उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग, नैनीताल और चंपावत के कुछ क्षेत्रों में तेज बारिश के चलते येलो अलर्ट जारी किया गया है। जानकारी के अनुसार राज्य के सभी जिलों में अगले दो से तीन दिन तक तेज बारिश होने की संभावना है।

मलबा– बोल्डर आने से कई मोटर मार्ग क्षतिग्रस्त (Rain Alert in Uttarakhand)

उत्तराखंड में पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार हो रही तेज बारिश के चलते कई जगह क्षतिग्रस्त हो गई हैं। आपको बता दे मलबा और बोल्डर मार्ग पर आने से राज्य के लगभग 159 मार्गों पर आवाजाही ठप हो गई है। इसमें चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, नैनीताल, अल्मोड़ा, चंपावत, पौड़ी गढ़वाल, उधम सिंह नगर, टिहरी और बागेश्वर जिलों में कई मोटर मार्ग बंद हो गए हैं।


देहरादून में भी लगातार हो रही बारिश के चलते सड़कों की हालत गढ्ढों से खराब हो गई है। खराब हुए मार्ग में बॉर्डर रोड, राज्य मार्ग और ग्रामीण मोटर मार्ग भी शामिल है। मोटर मार्गों में बाधा आने के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। Rain Alert in Uttarakhand

यह भी पढ़ें

उत्तराखंड बनेगा सीनियर सिटीजन पॉलिसी बनाने वाला पहला राज्य, जानिए क्या सुविधाएं कराई जाएगी उपलब्ध…….

Leave a Comment