Ram Darbar Pran Pratishtha By CM Yogi: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में आज श्री राम जन्मभूमि मंदिर के पहले तल पर बने प्रभु राम के दरबार सहित अष्ट देवालयों का विधि विधान के साथ प्राण प्रतिष्ठा की गई। इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यजमान रहे। आपको बता दें कि आज सीएम योगी आदित्यनाथ का जन्मदिवस है इस मौके पर उन्होंने प्रभु राम का आशीर्वाद लिया।
सीएम योगी ने की पूजा- अर्चना
प्रभु श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा की जानकारी देते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर पोस्ट किया। आपको बता दे की सीएम योगी ने राम दरबार का पूजा- अर्चना किया और प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम सुबह 11:25 से 11:40 तक चला। जानकारी के अनुसार सूरत के एक कारोबारी ने हीरे से जुड़े हुए सोने चांदी के आभूषण प्रभु राम को दान किए हैं।