उत्तराखंड के हल्द्वानी में नशे में धुत एक युवक ने लावारिस पशुओं (Reckless Driving in Haldwani) पर अपनी गाड़ी दौड़ा दी। हादसे में एक पशु की मौके पर ही मौत हो गई।
6 पशु अभी भी हैं घायल (Reckless Driving in Haldwani)
आपको बता दें कल रात 2:00 बजे करीब हल्द्वानी के बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में हुआ एक दर्दनाक हादसा। इस हादसे में एक युवक ने नशे की हालत में कार दौड़ाते हुए लावारिस पशुओं को टक्कर मारकर उड़ा दिया। टक्कर लगने से 6 पशुओं की हालत गंभीर है, वहीं एक पशु की मौके पर ही मौत हो गई।
2:00 बजे रात की घटना सीसीटीवी में कैद (Reckless Driving in Haldwani)
जानकारी के अनुसार पीलीकोठी निवासी प्रियांशु वर्मा बुधवार देर रात अपने दोस्तों के साथ होटल में खाना खाने निकला था, जिसके बाद सभी दोस्तों ने 2 बजे रात शराब पीकर पान खाने के लिए रोडवेज बस स्टेशन के पीछे निकले। पुलिस द्वारा जानकारी दी गई कि पहले प्रियांशु अपनी ऑल्टो गाड़ी में सवार था, मगर इसके बाद किसी दोस्त से लग्जरी ऑटोमेटिक कार टेस्ट ड्राइव के लिए वह रेलवे बाजार से क्षत्रिय चौराहे की ओर गया।
जहां उसने सड़क पर बैठे कुछ लावारिस जानवरों के झुंड पर टक्कर मार दी। इस हादसे में गाड़ी की गति इतनी ज्यादा तेज थी की झुंड में बैठे सभी पशु हवा में उछलकर गिर गए जिस वजह से 6 पशु बुरी तरह घायल हो गए और उनमें से एक पशु की मौके पर ही मौत हो गई।
आरोपी को किया गया गिरफ्तार (Reckless Driving in Haldwani)
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस ने देर रात पशु चिकित्सक को बुलाकर घायल गायों का इलाज कराया। आरोपियों के खिलाफ बनभूलपुरा थाने में कार्यवाही की मांग की गई। आपको बता दे सीओ नितिन लोहनी द्वारा बताया गया कि बीएनएस की धारा 281, 125 और पशु क्रूरता एक्ट के तहत आरोपी पर मुकदमा दर्ज किया गया है और कार को भी सीरीज कर लिया गया है। सीसीटीवी की मदद से यह हादसा कैद हो सका। Reckless Driving in Haldwani
यह भी पढ़ें
उत्तराखंड में सीएम धामी के पूरे हुए 3 साल, जनता के हित के लिए रहा समर्पित