Rescue Day 3: केदारनाथ पैदल मार्ग पर जारी रेस्क्यू मिशन, अब तक 6,980 लोगों को किया गया रेस्क्यू, एक शव……..

केदारनाथ में फंसे यात्रियों को रेस्क्यू करने का आज तीसरा दिन है। केदारनाथ पैदल मार्ग (Rescue Day 3) पर लिनचोली के पास थारू कैंप में रेस्क्यू के दौरान एक शव प्राप्त किया गया।

सुरक्षा बल लगातार कर रहा कार्य (Rescue Day 3)

उत्तराखंड में केदारनाथ मार्ग पर बादल फटने के बाद लगातार तीन दिन से फसे हुए यात्रियों का रेस्क्यू जारी है। आपको बता दे अब तक 6,980 लोगों को रेस्क्यू किया गया है। शुक्रवार के दिन 2,980 लोगों को सकुशल रेस्क्यू किया गया जिसमें 599 को हेलीकॉप्टर से लाया गया।
मार्ग क्षतिग्रस्त होने के कारण जगह-जगह फंसे लोगों को पहाड़ी में रास्ता बनाकर निकाला जा रहा है।
एसडीआरएफ की टीम सोनप्रयाग और गौरीकुंड के बीच यात्रियों को निकालने में जुटी हुई है। वहीं एसडीआरएफ की दूसरी टीम द्वारा चिड़वासा में रेस्क्यू कार्य जारी है। फिलहाल मौसम खराब होने के कारण हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू नहीं किया जा रहा है।

रेस्क्यू के दौरान मिला एक शव (Rescue Day 3)

रेस्क्यू के दौरान केदारनाथ गौरीकुंड पैदल मार्ग पर लिनचोली थारू कैंप के पास पत्थरों में दबा एक शव मिला। शव की पुष्टि शुभम कश्यप निवासी सहारपुर के नाम से हुई है। जानकारी के अनुसार शव के पास दो मोबाइल और अन्य सामग्री भी प्राप्त हुई। शव से बरामद सभी सामग्री चौकी लिनचोली को दे दी गई।
सर्च अभियान रेस्क्यू टीम द्वारा लगातार जारी है। लगभग 150 लोगों से अभी भी संपर्क नहीं हो पा रहा है जिसके लिए रेस्क्यू टीम लापता लोगों को छोटी लिनचोली में तलाश कर रही है।

प्रशासन द्वारा लोगों को भ्रामक सूचना न फैलाने का आग्रह (Rescue Day 3)

पुलिस अधीक्षक की जानकारी के अनुसार अब तक काफी लोग सकुशल अपने घर पहुंच चुके हैं। बाकी सभी लापता लोगों की भी खोज जारी है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि वह किसी भी तरह की भ्रामक सूचनाओं ना फैलाएं और अगर उनका संपर्क अपने परिजनों से नहीं हो पा रहा तो वह पुलिस को संपर्क करें।
केदारनाथ में लगातार मौसम खराब होने के कारण रेस्क्यू टीमों को बहुत सी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आपको बता दे मुख्यमंत्री धामी द्वारा जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग और पुलिस अधीक्षक से लगातार बचाव कार्यों की समीक्षा बैठक ली जा रही है और दिशा निर्देश भी दिए जा रहे हैं। Rescue Day 3

यह भी पढ़ें

दहशत के माहौल के बीच चल रहा बचाव कार्य, 4000 यात्रियों को सुरक्षित निकाला जा रहा, हेल्पलाइन नंबर……….

Leave a Comment