टेंपो ट्रैवलर और बाइक की भीषण टक्कर में 22 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत, टेंपो ट्रैवलर चालक फरार…..

Road Accident in Haldwani: कल देर रात हल्द्वानी में एक भीषण सड़क हादसा हो गया जिसमें बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। तेज रफ्तार टेंपो ट्रैवलर और बाइक की टक्कर में मामा- भांजा बने शिकार।

हादसे में 22 वर्षीय की मौत

आपको बता दे, कल देर रात उत्तराखंड के हल्द्वानी जिले में एक भीषण सड़क हादसा हो गया जिसमें शादी में जा रहे मामा- भांजा एक टेंपो ट्रैवलर की चपेट में आ गए। जानकारी के अनुसार विष्णुपुरी कॉलोनी टनकपुर रोड के निवासी 22 वर्षीय दीपांशु अपने मामा के साथ बाइक पर शादी में शामिल होने के लिए जा रहा था, जब अचानक एक तेज रफ्तार टेंपो ट्रेवलर और अनियंत्रित तरीके से उन पर पीछे से टक्कर मार दी। इस दर्दनाक हादसे में दीपांशु की मृत्यु हो गई और उसके मामा गंभीर रूप से घायल है।

टेंपो ट्रैवलर चालक फरार

आपको बता दे, टेंपो ट्रैवलर द्वारा बाइक को पीछे से टक्कर मारने के बाद दीपांशु टेंपो ट्रैवलर के नीचे गिर गया, जिसके बाद चालक ने टेंपो ट्रेवल को रोक नहीं बल्कि और तेज दौड़ाता चला गया। टेंपो के नीचे फंसे युवक करीब 40 मीटर तक सड़क पर घिसटता गया, जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। साथ ही युवक का मामा भी बुरी तरह घायल है। आपको बता दे, इस हादसे के बाद टेंपो ट्रैवलर का चालक अपना वाहन छोड़कर फरार हो गया।

हादसे के बाद लोगों द्वारा 108 एम्बुलेंस की मदद से दोनों घायलों को अस्पताल भेजा गया जहां दीपांशु को डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस द्वारा टेंपो ट्रैवलर को जप्त कर लिया गया है साथ ही चालक की तलाश जारी है।

ये भी पढ़े:  असमान मांग के बावजूद भारत सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था बने रहने को तैयार: रॉयटर्स पोल
Anjali Bhatt
Anjali Bhatt

Anjali Bhatt is a young journalist associated with digital media in Uttarakhand. Currently, Anjali is connected with TII. She covers Uttarakhand districts along with Lifestyle, National and International News.