तेज रफ्तार ट्रक ने ली 2 मासूमों की जान, पुलिस कर रही है जांच….

Road Accident in Nainital: नैनीताल जिले के कालाढूंगी बाजपुर रोड में मोटेश्वर महादेव मंदिर के पास एक ट्रक ने बाइक को भीषण टक्कर मार दी जिसमें दो लोगों की मौत हो गई।

ट्रक और बाइक की भिड़ंत

आपको बता दे, उत्तराखंड में हादसों का सिलसिला लगातार चलता जा रहा है। ऐसे में नैनीताल जिले से एक बड़ी खबर सामने आई जिसमें कालाढूंगी बाजपुर रोड में मोटेश्वर महादेव के लिए जाने वाले रास्ते के पास एक तेज़ रफ़्तार ट्रक ने बाइक को बुरी तरह टक्कर मार दी।
इस भीषण हादसे में बाइक सवार दोनों लोगों की मौत हो गई।

अस्पताल में मृत घोषित

जानकारी के अनुसार, ट्रक द्वारा बाइक सवार इंदर सिंह (32 वर्ष) पुत्र वीर बहादुर सिंह निवासी बेरिया दौलत थाना किलाखेड़ा उधम सिंह नगर और ललित सिंह (40 वर्ष) पुत्र बलबीर सिंह निवासी ग्राम ढीला थाना रामनगर जिला नैनीताल को जोरदार टक्कर मारी।
इस भीषण हादसे में बाइक सवार दोनों व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिसके बाद उन्हें पुलिस टीम द्वारा 108 की मदद से सीएचसी कालाढूंगी भिजवाया गया। अस्पताल में डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। साथ ही पुलिस टीम द्वारा दोनों घटनाग्रस्त वाहनों को थाने ले जाया गया।

ये भी पढ़े:  Dead Body Found In Haldwani-Nainital Road : अधेड़ व्यक्ति के शव मिलने से मची सनसनी, 500 मीटर गहरी खाई से पुलिस ने निकाला शव
Anjali Bhatt
Anjali Bhatt

Anjali Bhatt is a young journalist associated with digital media in Uttarakhand. Currently, Anjali is connected with TII. She covers Uttarakhand districts along with Lifestyle, National and International News.