Route Diversion Plan In Haldwani: हल्द्वानी के काठगोदाम में गौला पुल की मरम्मत के कारण अगले छह दिनों तक मार्ग परिवर्तन की व्यवस्था लागू की गई है। यह मार्ग परिवर्तन 27 अगस्त से लेकर 2 सितंबर तक प्रभावी रहेगा। पुल पर भारी वाहनों की एंट्री इस अवधि के दौरान पूरी तरह से बंद रहेगी।
गौला पुल की मरम्मत की वजह से पर्वतीय क्षेत्र से आने वाले और नारीमन तिराहा से गोलारोड की ओर जाने वाले सभी भारी वाहन नारीमन तिराहा से डायवर्ट होंगे। इन वाहनों को कॉलटैक्स तिराहा से पनचक्की होते हुए लालडॉट और ऊँचापुल के रास्ते अपने गंतव्य तक पहुंचना होगा। इस डायवर्जन से यातायात की सुगमता बनाए रखने और मरम्मत कार्य के पूर्ण होने में सहायता मिलेगी।
यातायात के इस परिवर्तन के दौरान यात्रियों को उचित मार्ग चयन और समय प्रबंधन के लिए सचेत रहना चाहिए ताकि किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
बरेली रोड से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले समस्त प्रकार के भारी वाहन | Route Diversion Plan In Haldwani
1. मोतीनगर से डायवर्ट होकर गन्ना सेंटर होते हुए पंचायतघर से आरटीओर रोड का प्रयोग कर ऊंचापुल और लालडॉट तिराहा से पनचक्की होते हुए काठगोदाम से अपने गन्तव्य को जाएंगे।
2. डिबेर कट तिराहा से डायवर्ट होकर शीतल होटल तिराहा होते हुए पंचायतघर से आरटीओर रोड का प्रयोग कर लालडॉट तिराहे से पनचक्की होते हुए काठगोदाम से अपने गन्तव्य को जाएंगे। पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले कोई भी भारी वाहन तीनपानी बाईपास तिराहा से गोलाबाईपास रोड का प्रयोग नहीं करेगा। Route Diversion Plan In Haldwani
3. रामपुर रोड से आने वाले और पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले समस्त प्रकार के भारी वाहन पंचायतघर तिराहा से डायवर्ट होकर आरटीओ रोड होते हुए ऊंचापुल और लालडॉट तिराहा से पनचक्की होते हुए काठगोदाम से अपने गन्तव्य को जाएंगे।
4. चोरगलिया रोड से आने वाले और पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले समस्त प्रकार के भारी वाहन कुंवरपुर और खेड़ा चौराहा से डायवर्ट होकर गोलापुल होते हुए तीनपानी तिराहा से डिबेर कट होते हुए शीतल होटल तिराहे से पंचायतघर तिराहा से आरटीओ रोड का प्रयोग कर लालडॉट तिराहा से पनचक्की होते हुए काठगोदाम से अपने गन्तव्य को जाएंगे। Route Diversion Plan In Haldwani
5. बड़ी सब्जी मंडी से पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले समस्त प्रकार के भारी वाहन बड़ी मण्डी द्वितीय गेट से सतवाल पैट्रोल पंप तिराहा होते हुए टीपी नगर तिराहा से पंचायतघर तिराहा होते हुए आरटीओ रोड का प्रयोग कर ऊंचापुल और लालडॉट तिराहा से पनचक्की होते हुए काठगोदाम से अपने गन्तव्य को जाएंगे।
छोटे वाहनों का डायवर्जन | Route Diversion Plan In Haldwani
1- पर्वतीय क्षेत्र से आने वाले और गोलाबाईपास रोड का प्रयोग कर गोलापार, बरेली रोड, रामपुर रोड और चोरगलिया रोड की ओर जाने वाले समस्त प्रकार के छोटे वाहन नारीमन तिराहा से कॉलटैक्स तिराहा होते हुए हाईडिल तिराहा से अपने गन्तव्य को जाएंगे।
2- बरेली रोड से आने वाले और पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले समस्त प्रकार के छोटे वाहन तीनपानी बाईपास तिराहा से मंडी तिराहा होते हुए मंगलपड़ाव से नैनीताल रोड होते हुए अपने गन्तव्य को जाएंगे। Route Diversion Plan In Haldwani
3- रामपुर रोड से आने वाले और पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले समस्त प्रकार के छोटे वाहन रामपुर रोड से टीपीनगर तिराहा होते हुए आईटीआई तिराहा से सिंधी चौराहा से नैनीताल रोड होते हुए अपने गन्तव्य को जाएंगे।
4- चोरगलिया रोड से आने वाले और पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले समस्त प्रकार के छोटे वाहन कुंवरपुर तिराहा और खेड़ा चौराहा से डायवर्ट होकर गोलापुल होते हुए बनभूलपुरा और तीनपानी तिराहा से अपने गन्तव्य को जाएंगे।
5- गौलापार रोड (खेड़ा, कुँवरपुर, कालीचौड़ आदि) से काठगोदाम की ओर आने वाले समस्त प्रकार के छोटे वाहन खेड़ा चौराहा से गोलापुल होते हुए बनभूलपूरा से अपने गन्तव्य को जाएंगे।
6- गौलापार रोड से हेड़ाखान की ओर जाने वाले समस्त प्रकार के वाहन काठगोदाम थाना वन बैरियर से अपने गन्तव्य को जा सकेंगे। Route Diversion Plan In Haldwani
हल्द्वानी में रूट डायवर्ट, न्यूज देख निकले घर से, दोपहर 2 बजे तक रहेगा लागू
हल्द्वानी में हुआ रूट डायवर्ट, पेड़ कटान कार्य के चलते प्रशासन ने बनाए प्लान