Sawan First Monday 2024 : सावन के पहले सोमवार पर हो रही भगवान शिव की उपासना, सीएम धामी ने किया रुद्राभिषेक, राज्यवासियों के सुख…….

22 जुलाई सोमवार यानी आज सावन का पहला सोमवार (Sawan First Monday) है भगवान शिव को समर्पित महीने की शुरुआत हो गई है इस मौके पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने परिवार संग पूजा अर्चना की और भगवान शिव से प्रदेश के उन्नति के लिए प्रार्थना की।

सावन के पहले सोमवार पर हो रही भगवान शिव की उपासना | Sawan First Monday

राज्य की राजधानी देहरादून के टपकेश्वर मंदिर में पहले सोमवार के दिन भक्तों की लंबी-लंबी कतार देखने को मिली, जहां भक्तों में भगवान शिव पर जल चढ़ाने की होड दिखी। तो है ऋषिकेश के नीलकंठ महादेव मंदिर में भी चला अभिषेक चढ़ाने के लिए शिव भक्तों की भी उमड़ने लगी। आधी रात से ही शिव भक्तों ने जल अभिषेक करना शुरू कर दिया था। शिव भक्ति में डूबे श्रद्धालु महादेव की जय कारे लगाकर चल चढ़ाने जा रहे हैं तो वहीं सैकड़ो की संख्या में पुलिसकर्मी भी सुरक्षा में मौजूद है। Sawan First Monday

तो वही ऋषिकेश के सिद्ध पीठ पुरानी वीरभद्र महादेव मंदिर सोमेश्वर महादेव मंदिर और चंद्रशवर महादेव मंदिर में भी स्थानीय श्रद्धालु सुबह से ही जलाभिषेक करने के लिए जुट गए हैं। यहां भी श्रद्धालु की लंबी कतारे देखने को मिल रही है, समय के साथ ही भीड़ में भी बढ़ोतरी होती जा रही है।

सीएम धामी ने किया रुद्राभिषेक | Sawan First Monday

देहरादून में सीएम धामी ने भगवान शिव की पूजा को समर्पित पवित्र श्रावण मास के पहले सोमवार के मौके पर शासकीय आवास परिषद में स्थित देवालय में पूरी विधि–विधान के साथ महादेव की पूजा अर्चना की। इस दौरान सीएम धामी ने भगवान शंकर से सभी राज्यवासियों के सुख–समृद्धि और राज्य की उन्नति के लिए प्रार्थना की। मुख्यमंत्री धामी ने भोले बाबा को जल चढ़कर फूल अर्पित किए, उन्होंने विधिवत तरीके से भगवान शिव का रुद्राभिषेक भी किया। सीएम धामी के द्वारा भगवान शिव की पूजा अर्चना करने के दौरान उनके साथ उनकी पत्नी गीता धामी भी मौजूद रही। Sawan First Monday

यह भी पढ़े |

नए शिव धाम का जल्द होगा निर्माण, पर्यटन और रोजगार में होगी बढ़ोतरी

Leave a Comment