Strick Action Against Carelessness : कार्यों में लापरवाही के चलते 1 और अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही, हल्द्वानी को मिले नए EE

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एक बार फिर (Strick Action Against Carelessness) अपने साथ निर्देशों के लिए सुर्खियों में है। आपदा के कार्यों में लापरवाही पर सीएम धामी ने सख्त रवैया अपनाते हुए हल्द्वानी में स्थित अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम के कार्यों में देरी और लापरवाही पाए जाने पर सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता बी नैनवाल के खिलाफ सख्त एक्शन लिया है।

कार्यों में लापरवाही के चलते 1 और अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही | Strick Action Against Carelessness

अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम हल्द्वानी में आपदा कार्यों में लापरवाही और देरी होने के आरोपी पाए गए सिंचाई विभाग हल्द्वानी के अध्यक्ष बीसी नैनवाल को अपने पद से हटा दिया है। बीसी नैनवाल को मुख्य अभियंता अल्मोड़ा कार्यालय में अटैच किया गया है।

हल्द्वानी को मिले नए EE | Strick Action Against Carelessness

हल्द्वानी के अधिशासी अभियंता बीसी नैनवाल को हटाए जाने के बाद रिक्त हुए स्थान पर दिनेश सिंह रावत को हल्द्वानी अधिशासी अभियंता के रूप में चुना गया है, जिसे लेकर शुक्रवार को सचिव डॉक्टर आर राजेश कुमार के द्वारा आदेश जारी किए गए हैं।

यह भी पढ़े |

जाने क्या है बिजली विभाग का बिल वसूलने का नया प्लान, बिल नहीं भरने वालों पर एक्शन मोड में ऊर्जा विभाग |

Leave a Comment