Terrorist Attack In Jammu Kashmir : जम्मू कश्मीर में 3 दिन में हुआ तीसरा आतंकी हमला, सेना–पुलिस नाके पर हमले में 2 जवान घायल, रियासी पर हमले करने वाले 1आतंकी का स्केच हुआ तैयार

9 जून, रविवार को जम्मू कश्मीर के रियासी (Terrorist Attack In Jammu Kashmir ) में हुए आतंकी हमले के तीन दिनों के अंदर ही तीसरा आतंकी हमला भी आतंकवादियों के द्वारा किया गया है। आपको बता दें कि जम्मू कश्मीर के डोडा के छतरकला में आतंकवादियों ने बीती देर रात सेना–पुलिस के एक संयुक्त नाके पर हमला कर दिया, इसके बाद सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ अब भी जारी है। जिसमें दो सैनिक घायल बताए जा रहे हैं।

3 दिन में जम्मू कश्मीर में हुए 3 आतंकी हमले | Terrorist Attack In Jammu Kashmir

10 जून को जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले के सैदा गांव में आतंकी हमला किया गया आतंकियों ने एक घर पर हमला किया था सुरक्षा बलों का अभियान चलाया गया जिसके बाद 1 आतंकी को ढेर कर दिया गया। इसके अगले ही दिन 11 जून को फिर मंगलवार रात आतंकवादियों के द्वारा सेना–पुलिस के एक संयुक्त नाके पर हमला किया गया जिसमें दो जवान घायल हुए हैं। आपको बता दें कि 9 जून को जम्मू कश्मीर के कटरा के पास हुए आतंकी हमले की जिम्मेदारी लश्कर–ए–तैयबा ने ली थी साथ ही उन्होंने भारत सरकार को जम्मू कश्मीर में ऐसे और आतंकी हमले होने की चेतावनी भी दी थी। Terrorist Attack In Jammu Kashmir

रियासी पर हमले करने वाले 1आतंकी का स्केच हुआ तैयार | Terrorist Attack In Jammu Kashmir

9 जून को हुए आतंकी हमले से एक बड़ी अपडेट मिल रही है जिसमें जम्मू कश्मीर पुलिस के द्वारा वैष्णो देवी जा रही बस पर रविवार को रियासी में हमला करने वाले एक आतंकी का स्केच तैयार किया गया है। जिसके साथ पुलिस ने आतंकी की जानकारी देने वाले व्यक्ति को 20 लाख रुपए का इनाम देने की घोषणा की है आपको बता दें कि इस आतंकी हमले में 9 लोगों की जान चली गई थी। Terrorist Attack In Jammu Kashmir

ये भी पढ़े:  Airtel And Reliance Increase Tariff Plan : फोन धारकों के लिए अहम खबर, रिलायंस और एयरटेल ने 21 प्रतिशत बढ़ाए रीचार्ज के दाम

यह भी पढ़े |

Terrorist assault in J&K’s Reasi on Pilgrims

Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.