Terrorist Attack In Reasi : 10 मिनिट तक चलती रही गोलियां, गोलीबारी में गई 10 यात्रियों की जान, वैष्णोदेवी दर्शन के लिए जा रही थी बस

रविवार 9 जून (Terrorist Attack In Reasi) को जब नरेंद्र मोदी भारत के प्रधानमंत्री के रूप में तीसरी बार शपथ ले रहे थे उसी समय जम्मू कश्मीर के रियासी इलाके में आतंकवादियों ने घात लगाकर तीर्थ यात्रियों की बस पर हमला किया। इस हमले में 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि 32 लोग घायल बताए जा रहे हैं। आपको बता दें कि आतंकवादियों के द्वारा हमला 6:15 पर शुरू किया गया जिस समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शपथ समारोह चल रहा था।

आतंकवादियों के द्वारा जिस बस पर हमला किया गया वह बस उत्तर प्रदेश और दिल्ली के तीर्थ यात्रियों को लेकर जा रही थी हमले के बाद बस गहरी खाई में जा गिरी जिसमें तीन महिलाओं समेत 10 लोगों की मौत हो गई। बस 53 सीटर बताई जा रही है आतंकवादियों ने बस पर उसे समय हमला किया जब यह बस पोनी क्षेत्र के तेरयाथ गांव के पास शिव खोरी मंदिर से कटरा में माता वैष्णो देवी मंदिर के लिए जा हो रही थी। Terrorist Attack In Reasi

गोलीबारी में गई 10 यात्रियों की जान | Terrorist Attack In Reasi

बस पर हमलावरों ने 10 मिनट तक गोलीबारी की। आपको बता दें कि हमले की शुरुआत में बस के ड्राइवर को गोली लगी जिसके बाद बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। पीड़ितों से मिली जानकारी के अनुसार हमले के कुछ समय बाद स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों की मदद शुरू की, जिसके बाद पुलिसकर्मी भी वहां पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। साथी उन्होंने बताया कि हमलावरों ने लाल मफलर पहना हुआ था। Terrorist Attack In Reasi

यह भी पढ़ें |

पंतनगर एयरपोर्ट पर मुस्तैद हुई सुरक्षा, 13 मई को मिली थी बम से उड़ने की धमकी, एयरपोर्ट प्रशासन अलर्ट

Leave a Comment