फिर मिली देहरादून एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, एयरपोर्ट टर्मिनल कराया गया खाली…..

Threat to Jollygrant Airport: देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट को मिली बम से उड़ाने की धमकी , एयरपोर्ट पर उड़ानों का संचालन अभी पूरी तरह से बंद कर दिया गया है।

एयरपोर्ट टर्मिनल कराए गए खाली

आज दिल्ली के बाद उत्तराखंड के देहरादून में जौलीग्रांट एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है, जिसके बाद सभी एयरपोर्ट कर्मियों, एयरलाइंस कर्मचारियों और यात्रियों को टर्मिनल से बाहर कर दिया गया। एयरपोर्ट आने वाले यात्रियों और कार चालकों को भी टोल बैरियर के पास ही रोक दिया गया।

बताया जा रहा है इससे पहले भी विमानों में बम होने की धमकियां काफी बार मिल चुकी हैं, लेकिन इस बार टर्मिनल को पूरी तरह खाली कराकर जांच की जा रही है, जो खतरे की गंभीरता को दर्शाता है। साथ ही, यात्रियों को अपनी यात्रा स्थगित करने या वैकल्पिक साधनों पर विचार करने की सलाह दी जा रही है।

सुरक्षा एजेंसियों की तैनाती

धमकी मिलने के बाद पूरे क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इस बार स्थिति को पहले से अधिक गंभीरता से लिया गया है। सुरक्षा एजेंसियों ने एयरपोर्ट टर्मिनल को चारों ओर से घेर लिया है, जिसके बाद धमकी की गहन जांच की जा रही है।
एयरपोर्ट पर उड़ानों का संचालन अभी पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। किसी को भी एयरपोर्ट परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जा रही है। फिलहाल धमकी की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन सुरक्षा एजेंसियां किसी भी जोखिम से बचने के लिए हर कदम उठा रही हैं।

ये भी पढ़े:  Illegal Alcohol Uttarakhand : राज्य में प्रवर्तन एजेंसियों की बड़ी कार्यवाही, आचार संहिता लागू होने के बाद 72 घंटे में पकड़ी गई 60 लाख की अवैध शराब, नकदी और …….
Anjali Bhatt
Anjali Bhatt

Anjali Bhatt is a young journalist associated with digital media in Uttarakhand. Currently, Anjali is connected with TII. She covers Uttarakhand districts along with Lifestyle, National and International News.