Dehradun: तिरंगा यात्रा में दिखा जनसैलाब, वीरों के सम्मान में नतमस्तक हुआ देहरादून…

Tiranga Rally Led By CM Dhami: देहरादून में आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा का आयोजन किया गया। यह यात्रा भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा हाल ही में सफलतापूर्वक संपन्न किए गए ऑपरेशन सिंदूर की ऐतिहासिक विजय को समर्पित थी।  

यात्रा का नेतृत्व और मार्ग

आपको बता दें, तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ हजारों की संख्या में नागरिक, पूर्व सैनिक, युवा वर्ग और महिलाएं तिरंगे के साथ पद यात्रा में शामिल हुए। यात्रा शौर्य स्थल चीड़बाग से शुरू होकर गांधी पार्क तक गई, जहां मुख्यमंत्री धामी ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शौर्य स्थल पर पुष्पचक्र चढ़ाया।

मुख्यमंत्री धामी ने इस अवसर पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में भाग लेने वाले वीर सैनिकों, वायुसेना, नौसेना और सभी सुरक्षा बलों को नमन करते हुए कहा कि भारत ने एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया है कि वह आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करने में पूरी तरह सक्षम है।

सीएम धामी ने दिया संदेश

इसके साथ ही, सीएम धामी ने लोगों से कहा कि आप समस्त प्रदेशवासियों से आवाहन करता हूँ कि भारतीय सेना के अद्वितीय शौर्य के प्रतीक ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की इस ऐतिहासिक विजय को प्रत्येक वर्ष उत्सव के रूप में मनाएं और अधिक से अधिक लोगों को हमारे वीर सैनिकों के साहस, पराक्रम और शौर्य से परिचित कराएं।

इस यात्रा का उद्देश्य न केवल सैन्य बलों की बहादुरी को सम्मानित करना था, बल्कि आमजन में देशभक्ति की भावना को भी जागृत करना था।  

Anjali Bhatt
Anjali Bhatt

Anjali Bhatt is a young journalist associated with digital media in Uttarakhand. Currently, Anjali is connected with TII. She covers Uttarakhand districts along with Lifestyle, National and International News.