उत्तराखंड में एक बार फिर धामी सरकार (Transfer In Forest Department) के द्वारा बड़े अधिकारियों के तबादला किए गए हैं इस बार धामी सरकार ने वन विभाग के कई बड़े अधिकारियों के तबादला किए हैं तबादला सूची जारी होने के बाद से अधिकारियों में खलबली मच गई है आपको बता दें कि वन विभाग के अधिकारियों के तबादलों की सूची मंगलवार देर रात जारी की गई थी।
वन विभाग के 58 से अधिक अधिकारियों का हुआ फेरबदल | Transfer In Forest Department
धामी सरकार के द्वारा जारी की गई तब बादलों की सूची में वन विभाग में 2 डीएफओ, 58 सहायक वन संरक्षण और प्रभारी सहायक वन संरक्षक के तबादले किए गए हैं। इसके अलावा एक एसडीओ को प्रभारी डीएफओ का दायित्व भी सौंपा गया है। आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव के बाद से ही राज्य में लगातार तबादलों का दौर जारी है।
देखें पूरी लिस्ट | Transfer In Forest Department
यह भी पढ़े |
उत्तराखंड में शिक्षा विभाग द्वारा 195 प्राध्यापकों के किए तबादले, आदेश जारी……..
Short URL: https://theindiainsights.com/f2gi