Uttarakhand By– election Update: मंगलौर में होगी भाजपा बसपा आमने-सामने, 13 स्टार प्रचारकों की सूची बसपा द्वारा जारी

उत्तराखंड राज्य में विधानसभा उपचुनाव के लिए जल्द ही बसपा सुप्रीमो मायावती (Uttarakhand By– election Update) प्रचार करने आएंगी। बसपा द्वारा 13 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की गई है।

मायावती करेंगी मंगलौर में प्रचार (Uttarakhand By– election Update)

आपको बता दे की मंगलौर में विधानसभा उपचुनाव के लिए बसपा सुप्रीमो मायावती प्रचार करने आएंगी। बसपा द्वारा 13 स्टार प्रचारकों की सूची चुनाव आयोग को भेजी गई है। जानकारी के अनुसार मंगलौर सीट पर चुनाव प्रचार के लिए पार्टी प्रमुख मायावती के साथ आकाश आनंद और कुछ लोग पार्टी के लिए प्रचार करने आएंगे।

मंगलौर प्रचार के लिए भाजपा बसपा की पूरी तैयारी (Uttarakhand By– election Update)

मंगलौर सीट से बसपा ने पार्टी की तरफ से दिवंगत विधायक सरवत करीम अंसारी के बेटे उबेदुररहमान को टिकट दिया है। तो वहीं दूसरी ओर भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व में बद्रीनाथ और मंगलौर विधानसभा उपचुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। जिसमें पार्टी के 40 स्टार प्रचारक दोनों सीटों पर भाजपा के पक्ष में प्रचार करेंगे। आपको बता दें पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री और मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह द्वारा सूची जारी की गई है। Uttarakhand By– election Update

यह भी पढ़ें

अब टाटा समूह बनाएगा उधम सिंह नगर में इलेक्ट्रॉनिक सिटी, 10,000 से ज्यादा युवाओं को मिलेगा रोजगार

Leave a Comment