Uttarakhand Election: आज से सील हो जाएंगी उत्तराखंड की अंतरराष्ट्रीय सीमाएं, 17 अप्रैल से राज्य में रहेगा ड्राई डे

उत्तराखंड में 19 अप्रैल, 2024 को (Uttarakhand Election) मतदान होगा जिसमें 11,729 पोलिंग बूथ हैं। राज्य भर में मतदान के लिए 13 जिलों में 293 उड़नदस्ते और 252 सांख्यिकी निगरानी टीम तैनात कर दी गई है।

जाने क्या है मतदान का समय (Uttarakhand Election)

उत्तराखंड में मतदान को देखते हुए आज मंगलवार से अंतरराष्ट्रीय सीमाएं सील कर दी जाएंगी। उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ की 12 पोलिंग पार्टियों भी आज रवाना होगी। जिसमें 11 उत्तरकाशी जिले और एक पिथौरागढ़ जिले की पोलिंग पार्टी है।

आपको बता दें कि अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि उत्तराखंड में 11,729 पोलिंग बूथ पर 19 अप्रैल 2024 को मतदान होगा। मतदान का समय सुबह 7:00 से शाम 5:00 बजे तक होगा। मतदान को देखते हुए राज्य के सभी 13 जिलों में 293 उड़न दस्ते और 252 सांख्यिकी निगरानी टीम तैनात की गई है। मतदान के दिन से 72 घंटे पहले इन सभी टीमों की ओर से अधिक गहराई से सत्यापन अभियान चलाया जाएगा। Uttarakhand Election

17 अप्रैल से राज्य में रहेगा ड्राई- डे (Uttarakhand Election)

जानकारी के अनुसार मतदान से 72 घंटे पहले का समय आज शाम से प्रारंभ हो जाएगा। अंतर राज्य सीमा पर भी सत्यापन अभियान तेजी से चलाया जाएगा। सभी चेक पोस्ट पर सघन जांच के निर्देश दिए गए हैं। जो सभी पोलिंग पार्टियों आज से रवाना होंगी, उन सभी को आज सुबह से सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी।

अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा कहा गया है कि राज्य में मतदान को देखते हुए 17 अप्रैल शाम 5:00 बजे से 19 अप्रैल शाम 6:00 बजे तक राज्य में ड्राई डे रहेगा। Uttarakhand Election

ये भी पढ़े:  Destination Wedding : उत्तराखंड का यह मंदिर होगा डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए विकसित, प्रस्ताव पारित | Destination Wedding Place In Uttarakhand

यह भी पढ़े

टिहरी के महेंद्र रातों-रात बने करोड़पति, मैच खेलकर चमकी किस्मत

Anjali Bhatt
Anjali Bhatt

Anjali Bhatt is a young journalist associated with digital media in Uttarakhand. Currently, Anjali is connected with TII. She covers Uttarakhand districts along with Lifestyle, National and International News.