उत्तराखंड में बढ़ेगी मखाने की खेती, हाउस ऑफ़ हिमालयाज की होगी बेहतर ब्रांडिंग….

Uttarakhand Foxnut Cultivation: गुरुवार के दिन हाउस ऑफ़ हिमालयाज के उत्पादों को बढ़ावा देने के संबंध में कृषि मंत्री गणेश जोशी द्वारा समीक्षा बैठक की गई। इस बैठक में उत्तराखंड में मखाने की खेती को बढ़ाने के निर्देश भी दिए गए हैं।

समीक्षा बैठक में दिए निर्देश

आपको बता दें, उत्तराखंड राज्य में हाउस ऑफ़ हिमालयाज की ब्रांडिंग इन्वेस्टमेंट सबमिट के दौरान प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा की गई थी। उत्तराखंड के कृषि मंत्री गणेश जोशी द्वारा गुरुवार को समीक्षा बैठक की गई, जिसमें उत्पादों की गुणवत्ता को बढ़ाने और हाउस आफ हिमालय के स्टोर रूम खोलने पर निर्देश दिए। साथ ही, उत्तराखंड में मखाने की खेती को बढ़ाने के भी निर्देश दिए गए।

बेहतर ब्रांडिंग पर रहेगा जोर

कृषि मंत्री द्वारा हरिद्वार और उधम सिंह नगर में अमृत सरोवर योजना के तहत बन रहे सरोवर में मखाने की खेती को बढ़ावा देने और सिंघाड़े के उत्पादन को बढ़ाने के लिए सभी अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आगामी बजट में सिंघाड़े और मखाने की खेती को बढ़ावा देने के लिए व्यवस्था की जाएगी साथ ही, राज्य में फ्लोरीकल्चर को भी बढ़ावा देने पर जोर दिया जाएगा। उत्तराखंड के 93 ऑर्चर्ड यानी गार्डन में भी फूलों का उत्पादन किया जाएगा।
आज हमारे देश के साथ-साथ विदेश में भी हाउस आफ हिमालय के उत्पादों की काफी मांग हो रही है, जिसके चलते अब इसकी बेहतर ब्रांडिंग की योजना पर जोर दिया जाएगा।

ये भी पढ़े:  6 फरवरी को एडमिट कार्ड होंगे जारी, पशु चिकित्सक अधिकारी परीक्षा की तारीक हुई घोषित | UKPSC Admit Card Will Be Issued On 6 February
Anjali Bhatt
Anjali Bhatt

Anjali Bhatt is a young journalist associated with digital media in Uttarakhand. Currently, Anjali is connected with TII. She covers Uttarakhand districts along with Lifestyle, National and International News.