उत्तराखंड पुलिस ने बढ़ाई सख्ती, पर्यटकों की हरकतों पर अब पैनी नजर…

Uttarakhand Police Strict on Tourist Activities: उत्तराखंड में चारधाम यात्रा और पर्यटन सीजन के चलते काफी पर्यटक उत्तराखंड पहुंच रहे हैं, लेकिन इसके चलते हुड़दंग की घटनाएं भी बढ़ रही हैं। सड़कों पर शराब पीकर उत्पात मचाने, कार में हूटर बजाने और स्टंटबाजी के मामलों को देखते हुए पुलिस द्वारा एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

रेंज कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, गढ़वाल मंडल के देहरादून, मसूरी, टिहरी, चकराता और श्रीनगर जैसे क्षेत्रों में हाल ही में कई ऐसे मामले सामने आए हैं। जिन पर सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।

हाल में हुई घटनाएं

हाल ही में श्रीनगर में स्थानीय लोगों पर तलवार से हमला करने के आरोप में कई पर्यटक गिरफ्तार किए गए। वहीं, मसूरी में एक नाबालिग युवक को हूटर बजाकर गाड़ी चलाने के मामले में पकड़ा गया, कार सीज की गई। वाहन पर ‘नेताजी’ और बीजेपी का झंडा लगा था।

जिसके बाद आईजी रेंज ने स्पष्ट किया कि रैश ड्राइविंग, काली फिल्म लगे शीशे, हूटर बजाना और सार्वजनिक जगहों पर शराब पीना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सभी जिलों में अभियान तेज करने के निर्देश दिए गए हैं।

यातायात पुलिस को कार्रवाई के आदेश

ट्रैफिक एसपी लोकजीत सिंह को इस तरह के मामलों में विशेष कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया है। साथ ही, पूरे अभियान के लिए SOP भी जारी कर दी गई है।

तो वहीं, देहरादून में बढ़ती घटनाओं को लेकर कांग्रेस नेताओं ने रात की निगरानी बढ़ाने की मांग की है। उन्होंने सार्वजनिक स्थलों पर सीसीटीवी की संख्या बढ़ाने और पुलिस बल बढ़ाए जाने की मांग की है।

Anjali Bhatt
Anjali Bhatt

Anjali Bhatt is a young journalist associated with digital media in Uttarakhand. Currently, Anjali is connected with TII. She covers Uttarakhand districts along with Lifestyle, National and International News.