Uttarakhand Weather Today: 2 सप्ताह बाद 40 डिग्री के नीचे आया देहरादून का तापमान, मैदानी क्षेत्रों को मिलेगी राहत

उत्तराखंड में दो सप्ताह के बाद देहरादून का (Uttarakhand Weather Today) अधिकतम तापमान 40 डिग्री के नीचे आया है। उत्तराखंड के कई क्षेत्रों में बारिश होने के कारण लोगों को गर्मी से राहत मिली है।

तापमान में थोड़ी गिरावट (Uttarakhand Weather Today)

आपको बता दें कि बारिश होने के बाद देहरादून में न्यूनतम तापमान में गिरावट आने से लोगों ने राहत की सांस ली है। जानकारी के अनुसार रविवार को देहरादून का अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री ज्यादा 38.6 डिग्री रिकार्ड किया गया। वही रात का न्यूनतम तापमान इससे एक डिग्री कमी के साथ 21 डिग्री रहा। जिसकी वजह से मौसम में थोड़ी तब्दीली आई है।

बारिश होने से मिला कुछ राहत (Uttarakhand Weather Today)

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार आने वाले कुछ दिनों में पर्वतीय जिलों के साथ मैदानी क्षेत्रों में भी बारिश और तेज हवाएं चलने से गर्मी से राहत मिलने के पूरे आसार हैं। बारिश होने से दिन में तेज गर्म हवाओं से राहत मिली है। तापमान में गिरावट हुई है, मगर दिन में धूप अभी भी काफी तेज है।

आज के दिन देहरादून का अधिकतम तापमान 39 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री होने की संभावना है। रात के समय गर्मी से थोड़ी निजात मिली है। शनिवार की शाम भी बारिश और ओले पड़ने से मौसम ने लोगों को राहत दी। Uttarakhand Weather Today

यह भी पढ़ें

2024 के एग्जिट पोल ने दी भाजपा को तीसरी बार क्लीन स्वीप, 350 से ज्यादा सीट मिलने का अनुमान

Leave a Comment