Vande Bharat Damaged: लखनऊ से देहरादून आ रही वंदे भारत ट्रेन के आगे अचानक जानवर आने से ट्रेन के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। देहरादून पहुंचने के बाद ट्रेन की मरम्मत की गई।
ट्रेन के संचालन पर प्रभाव नहीं
आपको बता दे, बृहस्पतिवार के दिन वंदे भारत ट्रेन लखनऊ से करीब 5:15 बजे देहरादून के लिए रवाना हुई थी इसके बाद बरेली जंक्शन पहुंचने से पहले ट्रेन के आगे एक जानवर आ गया। ट्रेन की रफ्तार तेज होने की वजह से जानवर ट्रेन के आगे की तरफ के निचले हिस्से में घुस गया, जिसके बाद ट्रेन की नोज क्षतिग्रस्त हो गई।
आपको बता दे, इस हादसे में ट्रेन के संचालन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है और वह समय पर देहरादून पहुंची।
ट्रेन की हुई मरम्मत
जानकारी के अनुसार, ट्रेन के देहरादून पहुंचने के बाद टेक्नीशियन की टीम द्वारा जांच की गई इसके बाद ट्रेन के आगे के हिस्से की मरम्मत की गई है। साथ ही, डिविजनल रेलवे मैनेजर द्वारा बृहस्पतिवार को देहरादून पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया इसके बाद उन्होंने सभी कोच को गाइड भी किया।