कल सुबह 11 बजे तक स्थगित हुआ सत्र, भाजपा विधानमंडल दल की बैठक शुरू | Vidhansabha Session Postponed Till 11 PM Tomorrow

आज (Vidhansabha Session) उत्तराखंड विधानसभा सत्र का पहला दिन था जो कि अब कल सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। तो वहीं दूसरी तरफ भाजपा विधानमंडल दल की बैठक शुरू हो गई है, जिसमें यूसीसी पर रणनीति बनाई जा रही है। आपको बता दें कि कांग्रेस की लक्ष्मी अग्रवाल ने अब भाजपा की सदस्यता ले ली है।

8 फरवरी तक चलेगा सत्र | Vidhansabha Session

विधानसभा सत्र 8 फरवरी तक चलेगा है, जिसके लिए शासन की ओर से कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था की गई है। सत्र के लिए विधानसभा सचिवालय को विधायकों से 250 से ज्यादा सवाल मिले हैं। सदन में यूसीसी विधेयक पेश किया जाएगा, जिसके चलते हंगामा के आसार हैं। विपक्ष भी सदन में सरकार को घेरने के लिए तैयार है। Vidhansabha Session

यूसीसी के मुद्दे पर उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी ने कहा कि यूसीसी का ड्राफ्ट पहले उपलब्ध कराया जाए इसके बाद ड्राफ्ट को सदन में लाया जाए। ड्राफ्ट सदन में लाने की जल्दबाजी नहीं की जानी चाहिए, तो वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने UCC पर सवाल उठाए हैं। Vidhansabha Session

यह भी पढ़े |

391 पदों पर निकली बैंपर भर्ती, एएनएम अभियार्थी जल्द करें आवेदन | ANM Recruitment Uttarakhand

ये भी पढ़े:  Surprising Case From Jolly Grant Hospital: जौलीग्रांट अस्पताल से सामने आया हैरतअंगेज मामला, 7 महीने के बच्चे के पेट में मिला भ्रूण
Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.