Wall Collapse in Uttarkashi Home: उत्तरकाशी से एक दर्दनाक घटना की खबर सामने आ रही है। जहां एक कच्चे मकान की दीवार गिरने से एक ही परिवार के चार सदस्यों कि मलबे में दबकर मौत हो गई।
दीवार गिरने से मौत
उत्तरकाशी के राजस्व ग्राम ओडाटा के मोरा तोक स्थित गुजर बस्ती में बृहस्पतिवार देर रात करीब 2:00 बजे जब पूरा परिवार सो रहा था। भारी बारिश के चलते एक कच्चे मकान की दीवार अचानक भरभराकर ढह गई। जिसके बाद मलबे के नीचे दबने से घर में मौजूद 4 सदस्यों की मौके पर मौत हो गई।
SDRF और पुलिस पहुंची मौके पर
घटना की सूचना मिलते ही तहसीलदार मोरी जब्बर सिंह असवाल, राजस्व विभाग की टीम, SDRF और पुलिस मौके पर पहुंची और राहत बचाव कार्य तुरंत शुरू किया गया, लेकिन तब तक चारों की जान जा चुकी थी। पुलिस के अनुसार, मृतकों की पहचान गुलाम हुसैन(26), उनकी पत्नी रुकमा खातून (23), तीन साल का बेटा आबिद और 10 माह की मासूम बेटी सलमा के रूप में हुई है।
तहसीलदार जब्बर सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। फिलहाल भारी बारिश और कमजोर मकान की स्थिति को घटना का जिम्मेदार माना जा रहा है।