Weather Alert in Uttarakhand: उत्तराखंड का मौसम लगातार करवट ले रहा है। वहीं उत्तराखंड में बीते कुछ दिनों से हो रही बारिश ने जहां मैदानी इलाकों को गर्मी से राहत दी है, वहीं पहाड़ी जिलों के लिए यह परेशानी का कारण बनती जा रही है। मौसम विभाग ने बुधवार और गुरुवार को प्रदेश के कई हिस्सों में तेज बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है।
भारी बारिश के साथ बर्फबारी
मौसम विभाग के अनुसार उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग जिलों में भारी बारिश के साथ बर्फबारी के आसार हैं। इसके चलते ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है। इसके अलावा मौसम विभाग केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने जानकारी दी कि बुधवार को प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में हल्की बारिश की संभावना है, जबकि पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं तेज बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है। इससे गाड़-गदेरों का जलस्तर बढ़ने की आशंका जताई गई है।
चारधाम यात्रियों को सतर्क रहने की सलाह
आपको बता दें , प्रशासन ने चारधाम यात्रा पर निकले श्रद्धालुओं को सतर्क रहने और बारिश के दौरान गाड़-गदेरों के पास न रुकने की हिदायत दी है। साथ ही, मौसम की बदलती स्थिति को देखते हुए यात्रियों से गर्म कपड़े और आवश्यक वस्तुएं साथ रखने को कहा गया है।
मौसम विभाग का पूर्वानुमान
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि 10 मई तक प्रदेशभर में मौसम का मिजाज बदला रहेगा। सात मई को भी आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और कहीं-कहीं हल्की बारिश के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं।