What’s Difference between Exit Polls 2024 : एक्जिट पोल और ओपिनियन पोल का अंतर, कितने सटीक होते है एक्जिट पोल

मतदान (What’s Difference between Exit Polls) के बाद एग्जिट पोल और ओपिनियन पोल के आधार पर आगामी सरकार का अंदाजा लगाया जाता है। लेकिन क्या आपको पता है कि एग्जिट पोल और ओपिनियन पोल में क्या अंतर है। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं एग्जिट पोल और ओपिनियन पोल का अंतर।

मतदान होने के बाद मतदान से मतदाताओं से पूछे गए सवालों के आधार पर जुटाए गए डाटा को एग्जिट पोल (Exit Poll) कहा जाता है। मतदाताओं से पूछे गए सवाल जैसे कि आपने किसे वोट दिया है, के आधार पर डाटा तैयार किया जाता है। तो वहीं ओपिनियन पोल मतदान से पहले किया जाता है जिसमें जनता के मिजाज भांपने के लिए कुछ लोगों से पूछा जाता है कि वह वोट किसे देंगे।

एक्जिट पोल और ओपिनियन पोल का अंतर | What’s Difference between Exit Polls

आपको बता दें कि एग्जिट पोल सिटी नहीं होता है यह केवल अंदाजा लगाने का कार्य करता है। साल 2009 में चार एग्जिट पोल ने यूपीए को औसतन 195 सीट और एनडीए को 185 सीट दी थी लेकिन यूपीए ने कल 262 सीट जीती थी तो वहीं 2014 में 8 एग्जिट पोल ने एनडीए को औसतन 283 सीट दी थी जिसमें एनडीए ने 336 सीट जीती थी और यूपीए को एग्जिट पोल ने 105 सीट दी थी जबकि यूपीए ने कुल 60 सीट जीती थी।

एग्जिट पोल मतदाताओं से पूछे गए सवालों के आधार पर जुटाए गए डाटा से तैयार किया जाता है लेकिन जुटाए गए डाटा से परिणाम शत प्रतिशत मेल खाता हो, यह जरूरी नहीं। चुनाव के परिणाम हमेशा जनता को चौंकाने वाले रहे हैं। जहां एग्जिट पोल के दौरान एक टीम को कई सीटों से आगे दिखया जा सकता है वहीं परिणाम के समय अन्य सीट बाजी मार सकती है। आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 में एग्जिट पोल में एनडीए को भारी मतों से आगे दिखाई जा रहा है अब देखने वाली बात यह होगी के परिणाम एग्जिट पोल के अनुरूप आता है या नहीं। What’s Difference between Exit Polls

यह भी पढ़ें |

400 बनाम 300 पार की लड़ाई, किसकी बनेगी सरकार, देखते हैं आंकड़ों का खेल, 7वें चरण का मतदान जारी

Leave a Comment