Wild Animal Attack In Mangalore : मंगलौर में जंगली जानवर ने ली 1 महिला की जान, वन विभाग ग्रामीणों से कर रहा यह अपील……

उत्तराखंड में जंगली जानवरों के हमले का सिलसिला थमने (Wild Animal Attack In Mangalore) का नाम नहीं ले रहे है। 24 जून को उधम सिंह नगर में तेंदुआ के द्वारा हमले किए जाने की खबर सामने आई थी जिसके दो दिन बाद ही मंगलौर के कुरड़ी गांव में महिला पर जंगली जानवर के हमले की खबर सामने आई है। आपको बता दें कि मंगलोर गांव के जंगल में महिला का शव लहूलुहान हालत में मिलने से इलाके में मच गया है। महिला खेत में काम करने के लिए गई हुई थी, इसी दौरान जन्म में जानवर ने महिला पर हमला कर दिया हमले में महिला की मौत हो गई है।

जंगली जानवर ने ली 1 महिला की जान | Wild Animal Attack In Mangalore

मंगलोर क्षेत्र में जंगली जानवर के हमले से हड़कंप मच गया है, स्थानीय निवासी खौफ के साए में जीने पर मजबूर है। वहीं बुधवार को वन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची और पिंजरा लगाकर जंगली जानवर को पकड़ने का प्रयास में जुट गई। वन क्षेत्राधिकार विनय राठी ने जानकारी देते हुए बताया कि बंद कर्मियों को हर गतिविधि पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं।

विभाग को जानवर की गतिविधि की जानकारी देने की की अपील | Wild Animal Attack In Mangalore

हमले की जानकारी देते हुए वन क्षेत्र अधिकारी विनय राठी ने बताया कि प्रथम दृष्टा में यह हमला जंगली जानवर हालदार का लग रहा है। वही गुलदार को पकड़ने का हर संभव प्रयास विभाग के द्वारा किया जा रहा है। जल्दी दिलदार को रेस्क्यू कर लिया जाएगा इसके साथ ही ग्रामीणों से अपील है कि यदि क्षेत्र में कोई भी जंगली जानवर की गतिविधि नजर आती है तो वन विभाग को इसकी सूचना तुरंत दी जाए। Wild Animal Attack In Mangalore

यह भी पढ़े |

रामनगर में तेंदुए ने एक महिला पर किया हमला, अस्पताल में जारी इलाज, वन विभाग की टीम ने लगाए पिंजरे

Leave a Comment