Good News For Bank Account Holders Zero Bal. Policy Applied : देश के करोड़ों बैंक ग्राहकों के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है। अब सेविंग अकाउंट में न्यूनतम बैलेंस नहीं रखने पर बैंक की ओर से कोई पेनल्टी नहीं लगेगी।
जानिए कौन से बैंकों में नियम लागू
आपको बता दें, SBI, PNB, Canara Bank और Bandhan Bank ने ग्राहकों के हित में यह बड़ा फैसला लिया है। इस फैसले से खासकर कम आय वाले परिवारों, ग्रामीण ग्राहकों, किसानों, महिलाओं और छोटे खाताधारकों को राहत मिलेगी। अब ग्राहक बिना जुर्माना दिए भी बैंकिंग सेवाओं का उपयोग कर सकेंगे। अब अगर आपके सेविंग अकाउंट में मिनिमम बैलेंस नहीं रहता है, तो भी बैंक आपसे कोई चार्ज नहीं वसूलेंगे। यह नियम सभी सामान्य सेविंग खातों पर लागू होगा।
नियम कब से लागू हुए?
SBI- पहले ही 2020 में मिनिमम बैलेंस की शर्त खत्म कर चुका है।
Canara Bank– मई 2025 से सभी सेविंग अकाउंट्स पर बैलेंस में छूट दी गई है।
PNB– 1 जुलाई 2025 से लागू किया गया नया नियम।
Bandhan Bank – 7 जुलाई 2025 से लागू होगा नया नियम।