10 Police Officers Suspend In Nainital: उत्तराखंड में पुलिस के द्वारा नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। जिसके चलते नैनीताल के एसएसपी प्रहलाद मीणा ने आठ दरोगा समेत 10 पुलिस अफसर को लाइन हाजिर किया है। मिली जानकारी के अनुसार नशे के खिलाफ लापरवाही बरते जाने पर एसएसपी प्रहलाद मीणा ने यह एक्शन लिया है।
एसएसपी प्रहलाद मीणा ने हरिद्वार में आयोजित हुई अपराध समीक्षा बैठक के दौरान यह फैसला लिया। उनके अनुसार पुलिसकर्मी नशे के खिलाफ कार्यवाही में लापरवाही बरत रहे हैं जिसके चलते यह एक्शन लिया गया है। आपको बता दें कि नैनीताल पिछले लंबे समय से जिले में बढ़ते नशे के खिलाफ सख्त कार्यवाही कर रहे हैं पहले भी कप्तान बैठक के दौरान पुलिस कर्मियों को फटकार लगा चुके हैं।
8 दरोगा सहित 10 पुलिसकर्मियों को किया लाइन हाजिर
दरोगा श्याम सिंह बोरा थाना हल्द्वानी
प्रवीण कुमार प्रभारी चौकी मेडिकल
विजय कुमार प्रभारी चौकी हीरानगर
जगदीप सिंह नेगी प्रभारी चौकी टीपीनगर
भुवन सिंह राणा प्रभारी चौकी मंडी
देवेंद्र सिंह राणा प्रभारी चौकी भोटिया पड़ाव
दरोगा बबिता
रमेश चंद्र पंत प्रभारी चौकी कोटाबाग
अरविंद कार्की थाना कालाढूंगी ANTF सिपाही
कांस्टेबल नवीन कुमार