2 Freight Train Derail In UP: उत्तर प्रदेश से बड़ा रेल हादसे होने की खबर सामने आ रही है। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में दो माल गाड़ियां आपस में भिड़ गई। भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि माल गाड़ियां ट्रैक से उतरकर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
आपको बता दें कि फतेहपुर जिले में एक ही ट्रैक पर दो माल गाड़ियों के आने से आपस में भिड़ंत हो गई ऐसे में एक मालगाड़ी का इंजन ट्रैक से उतरकर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। टक्कर इतनी भयंकर थी कि दोनों ट्रेनों के लोको पायलट गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका इलाज अस्पताल में कराया जा रहा है।
राहत की बात यह है कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई। मिली जानकारी के अनुसार दोनों गाड़ियों में कोयला जा रहा था। दोनों गाड़ियों की ही बोगी पटरी से उतर गई, जिससे इस रूट का यातायात बाधित हो गया है।