2 Pilgrims Died In Kedarnath Dham: उत्तराखंड में इन दिनों प्री-मानसून की बारिश का सिलसिला जारी है। जिसके चलते गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। जहां जंगलचट्टी क्षेत्र में पहाड़ी से अचानक भारी मलबा गिरने से पांच श्रद्धालु खाई में जा गिरे। जिसके बाद हादसे में 2 लोगों की मौके पर मौत गई जबकि 3 श्रद्धालु घायल हैं।
मलबे की चपेट में आए 5 यात्री
आपको बता दें, मंगलवार को गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर जंगलचट्टी क्षेत्र में पहाड़ी से अचानक भारी मलबा गिरने लगा। जिसकी चपेट में 5 यात्री आ गए। हादसा इतना गंभीर था कि पांचों श्रद्धालु खाई में जा गिरे। जिसके बाद हादसे में दो यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए।
मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम
घटना की सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची, और घायलों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी किया। जिसके बाद तुंरत घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया। जिसके बाद, प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा के दौरान मौसम की स्थिति पर ध्यान दें और प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करें।