25th Kargil Vijay Diwas : शहीद अमर जवानों को शत शत नमन, 2 महीने के युद्ध के बाद पाकिस्तान को किया था परास्त, पीएम मोदी समेत सीएम धामी ने किया नमन

25वीं कारगिल विजय दिवस के मौके पर उत्तराखंड (Kargil Vijay Diwas) के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कारगिल दिवस के मौके पर शहीद वीर जवानों को याद करते हुए उनको नमन किया उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कारगिल विजय दिवस पर अपने अदम्य साहस शौर्य पराक्रम और दृढ़ संकल्प के साथ दुश्मनों को परास्त कारगिल की चोटी पर तिरंगा लहराने वाले वीर जवानों को शत-शत नमन।

साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लिखा की मां भारती की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले अमर सपूतों की गौरव गाथा हम सभी के लिए प्रेरणा स्रोत है। आपको बता दें कि 26 जुलाई 1999 को भारत ने पाकिस्तान को हराकर कारगिल युद्ध में विजय हासिल की थी। भारत और पाकिस्तान के बीच कारगिल युद्ध लगभग 2 महीने चला था जिसमें भारतीय सेवा के कई जवान शहीद हुए थे अमर सपूतों को श्रद्धांजलि देते हुए इस दिन को हर साल कारगिल दिवस के रूप में मनाया जाता है।

सीएम धामी देहरादून में कारगिल विजय दिवस के अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे जहां पर उन्होंने कारगिल युद्ध में शहीद हुए सभी जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। Kargil Vijay Diwas

पीएम मोदी समेत सीएम धामी ने किया नमन | Kargil Vijay Diwas

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शहीद अमर जवानों को याद करते हुए उनको नमन किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कारगिल वॉर मेमोरियल पहुंचे और उन्होंने वहां अमर जवान शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लेह लद्दाख पहुंचे जहां उन्होंने शिंकुन ला सुरंग परियोजना का शुभारंभ किया। आपको बता दें कि यह परियोजना लेह से कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए महत्वपूर्ण है, खासकर खराब मौसम के दौरान यह और भी महत्वपूर्ण हो जाती है। Kargil Vijay Diwas

यह भी पढ़ें |

Kargil Vijay Diwas 2024: Date, History, Significance & Heroes of Kargil

Leave a Comment