3 Imp decision taken in Dhami Cabinet Meeting: उत्तराखंड में आयोजित हो रही धामी सरकार की कैबिनेट बैठक खत्म हो गई है। बैठक में पर्यटन विभाग के समेत तीन अहम प्रस्ताव पर मोहर लगाई गई है।
बैठक में सहकारिता विभाग में ऑडिट लेवल 11 के पदों को सुरक्षित करने का अहम फैसला लिया गया है। अब राज्य में जिला और ब्लॉक स्तर पर सहकारी समितियां की व्यवस्था ऑडिट के द्वारा किया जा सकती है।
3 अहम मुद्दों को मिली हरी झंडी
- पर्यटन विभाग की ओर से बदरीनाथ धाम के मास्टर प्लान के तहत बड़ा फैसला लिया गया. बदरीनाथ आईएसबीटी (ISBT) में दीवारों पर धार्मिक और सांस्कृतिक चित्रकारी (म्यूरल वर्क) कराई जाएगी.
- पशुपालन विभाग में अनुसूचित जाति वर्ग के लिए चलाई जा रही 90% सब्सिडी वाली योजना को अब डेयरी विभाग की ‘गंगा राज योजना’ के साथ मर्ज करने का फैसला किया गया है. मर्ज की गई योजना में सब्सिडी की नयी व्यवस्था पर निर्णय अगली कैबिनेट बैठक में लिया जाएगा.
- पशुपालन विभाग में पशुधन प्रसार अधिकारी के 429 पद रिक्त हैं. अभी तक इन पदों के लिए दो सालों का प्रशिक्षण अनिवार्य था, लेकिन अब कैबिनेट ने इसे घटाकर एक साल करने की मंजूरी दे दी है.