4 Days Dry Day In Uttarakhand: उत्तराखंड में कल होने जा रहे निकाय चुनाव को लेकर शासन के द्वारा चार दिनों तक ड्राई डे रहने के आदेश जारी किए गए हैं। 22 जनवरी से लेकर 26 जनवरी तक राज्य में शराब की दुकान बंद रहेगी। जिसको लेकर शासन के द्वारा तैयारियां पूरी कर ली गई है।
उत्तराखंड के आबकारी आयुक्त हरिश्चंद्र सेमवाल ने राज्य में चार दिन तक ड्राई डे रहने के लिए आदेश जारी किए हैं। आपको बताने की निकाय चुनाव के चलते शराब की दुकानों को भी बंद किया जाएगा इसके लिए चार दिनों का समय तय किया गया है।
जारी किए गए आदेशों के अनुसार शराब और अन्य मादक पदार्थों की बिक्री चुनाव से 24 घंटे पहले यानी 22 जनवरी से 23 जनवरी तक मतदान पूरा होने तक बंद रहेगी। इसके बाद 25 जनवरी को मतगणना शुरू होने से लेकर खत्म होने तक भी शराब की दुकान बंद रहेगी। 25 जनवरी के अगले दिन 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस के मौके पर भी शराब की दुकान बंद रहेगी।