5 फरवरी (Route Plan Of Dehradun Today) से शुरू होने जा रहा है विधानसभा सत्र के दौरान धरना प्रदर्शन के चलते आम जनता को यातायात की समस्या से जूझना पड़ सकता है इस दौरान पुलिस प्रगति विहार, शास्त्री नगर, बाईपास, डिफेंस कॉलोनी, विधानसभा तिराहे पर बैरियर लगाएगी, जिसके चलते हरिद्वार बाईपास, रिस्पना पुल राजीव नगर और हरिद्वार रोड से गुजरने वाले लोगों को जाम की समस्या का सामना करना पड़ेगा तो वही सत्र के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के लिए एसएसपी अजय सिंह ने रविवार को पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की समीक्षा बैठक कर उन्हें दिशा निर्देश दिए।
देहरादून में ट्रैफिक रूट डायवर्ट रहेगा। Route Plan Of Dehradun Today
विधानसभा सत्र के दौरान डायवर्ट रहेगा ट्रैफिक पांच फरवरी से प्रस्तावित विधानसभा सत्र के लिए ट्रैफिक प्लान जारी कर दिया है। सत्र के दौरान देहरादून में ट्रैफिक रूट डायवर्ट रहेगा। प्रगति विहार, शास्त्रत्त्कीनगर, बाईपास, डिफेंस कॉलोनी और विधानसभा तिराहे पर बैरियर प्वाइंट बनाए जाएंगे। आईएसबीटी की तरफ से आने वाले भारी वाहनों को कारगी चौक से डोईवाला, दूधली रोड पर डायवर्ट किया जाएगा।
रिस्पना क्षेत्र में यातायात का दबाव अधिक होने पर भारी वाहनों को आंशिक रूप से लालतप्पड़, (Route Plan Of Dehradun Today) हर्रावाला और नयागांव पर रोका जाएगा। देहरादून से हरिद्वार, ऋषिकेश, टिहरी और चमोली जाने वाले वाहन नेहरू कॉलोनी और फव्वारा चौक से छह नंबर पुलिया होकर गुजरेंगे। धर्मपुर चौक से आईएसबीटी जाने वाले वाहन माता मंदिर रोड से होकर जाएंगे।
मोहकमपुर से मसूरी जाने वाले वाहनों को जोगीवाला से रिंग रोड लालपुर शहर धारा क्रॉसिंग से आईटी पार्क होकर मसूरी जाना होगा मोहकमपुर से देहरादून आने वाले वाहनों को विधानसभा पुरानी बायपास चौक होते हुए धर्मपुर से इसी रोड की ओर भेजा जाएगा। Route Plan Of Dehradun Today
यह रहेगा आज का रूट प्लान | Route Plan Of Dehradun
- सभी भारी वाहनों को कारगी चौक व डोईवाला से दूधली रोड की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
- रिस्पना पुल क्षेत्र में यातायात का दबाव अधिक होने पर भारी वाहनों को आंशिक रूप से लालतप्पड़, हवाला व नयागांव क्षेत्र में रोका जाएगा।
- देहरादून से हरिद्वार, ऋषिकेश, टिहरी व चमोली जाने वाले वाहन नेहरू कालोनी, फव्वारा चौक से पुलिया नंबर छह की ओर डायवर्ट किए जाएंगे।
- धर्मपुर चौक से आइएसबीटी की ओर जाने वाला यातायात माता मंदिर रोड होते हुए पुरानी बाइपास चौकी से आइएसबीटी की ओर भेजा जाएगा।
- मोहकमपुर की ओर से मसूरी जाने वाले वाहन जोगीवाला से रिंग रोड से लाडपुर से सहस्रधारा क्रासिंग से आइटी पार्क से मसूरी मार्ग की ओर भेजा जाएगा।
- मोहकमपुर की ओर से देहरादून शहर की ओर आने वाले वाहनों को विधानसभा तिराहा, रिस्पना, पुरानी बाईपास चौकी होते हुए धर्मपुर व ईसी रोड की ओर भेजा जाएगा। Route Plan Of Dehradun
- प्रत्येक जुलूस ( अनुमति प्राप्त) केवल बन्नू स्कूल से प्रस्थान करेगा तथा इनके वाहन भी बन्नू स्कूल में ही पार्क किए जाएंगे।
- जुलूस के बन्नू-स्कूल से प्रगति विहार बेटियर की ओर प्रस्थान करने पर रिस्पना से देहरादून शहर की ओर आने वाले वाहनों को हरिद्वार बाईपास से पुरानी बाईपास चौकी की ओर भेजा जाएगा।
- यातायात दबाव होने की स्थिति में डोईवाला से देहरादून की ओर आने वाली सिटी बस को कैलाश अस्पताल से यूटर्न लेकर वापस डोईवाला को ओट भेजी जाएगी।
यह भी पढ़े |
6 फरवरी को एडमिट कार्ड होंगे जारी, पशु चिकित्सक अधिकारी परीक्षा की तारीक हुई घोषित |