हरिद्वार (Kuran Page Tearing) से बुधवार को सामुदायिक आक्रोश होने की खबर सामने आ रही है। जहां धार्मिक ग्रंथ कुरान का पन्ना फाड़ने पर मुस्लिम समुदाय के लोगों में आक्रोश नजर आया है। आकर्षित होने गांव के ही गुर्जर युवक के खिलाफ मामले को लेकर थाने में तहरीर दी है।
घटना सोशल मीडिया के जरिए लोगों के सामने आई है, जहां पिछले दो दिनों से सोशल मीडिया पर एक युवक के कुरान के पन्ने को फाड़ते हुए अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए नजर आ रहा है। कुरान का पन्ना फाड़ते हुए युवक अपने आप को रुड़की के पालड़ी गुर्जर गांव का निवासी बता रहा है, जिसके बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने आक्रोश जताया है।
मिली जानकारी के अनुसार कुछ दिनों पहले ही वीडियो में नजर आए लड़के ने गांव छोड़ दिया है। साथ ही उसने अपना धर्म परिवर्तन भी कर लिया है ग्रामीणों ने युवक के खिलाफ तहरीर देते हुए कहा कि युवक सोशल मीडिया पर एक्टिव होकर इस तरह की घिनौनी हरकतें कर रहा है। युवक की इस हरकत के बाद से उसके माता-पिता भी युवक से नाराज है। Kuran Page Tearing
जांच में जुटी पुलिस | Kuran Page Tearing
घटना के बाद से ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीणों ने बुधवार को कोतवाली में एकत्रित होकर जमकर हंगामा काटा। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने युवक के खिलाफ तहरीर देकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। मामले को लेकर गंगनहर कोतवाली प्रभारी गोविंद कुमार ने बताया कि वायरल वीडियो पाड़ली गांव की नहीं है और न हीं युवक गांव में रहता है। युवक के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। Kuran Page Tearing
यह भी पढ़े |
नहीं थम रहा निजी और अपंजीकृत वाहनों का चार धाम यात्रा में आवागमन, 7 वाहनों को किया गया सीज़